
देवास में किसान को 1.59 लाख के पड़े पानी पताशे, बाइक से रुपयों से भरा थैला चोरी
देवास. शहर के प्रमुख सार्वजनिक स्थानों पर बाइक चोरों के अलावा वाहनों से सामान चुराने वाले सक्रिय हैं। ऐसे ही चोरों का शिकार नेवरी-बोड़ानी गांव का एक किसान हो गया। पानी पताशे खाने के लिए रुके किसान को पानी पताशे 1.59 लाख रुपए के पड़ गए। पानी पताशे खाते समय किसान का रुपयों से भरा थैला किसी ने चुरा लिया। इधर-उधर पूछताछ, तलाश के बाद भी कुछ पता नहीं चलने पर सिविल लाइन थाने में केस दर्ज करवाया गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना शुक्रवार शाम की है। नेवरी-बोड़ानी गांव के किसान गोवर्धन सिंह सोलंकी दो ट्रैक्टर ट्राली भरकर गेहूं बेचने के लिए कृषि उपज मंडी आए थे। गेहूं बेचने के बाद उनके पास लगभग 1.59 लाख रुपए थे जो हरे रंग के एक थैले में रखे थे। बाइक से गांव जाते समय किसान सोलंकी बीमा चौराहा क्षेत्र में पानी पताशे खाने के लिए रुक गए। बाइक पास में ही खड़ी थी, इसी दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने बाइक से रुपयों से भरे थैले पर हाथ साफ कर दिया। देर शाम मामले में सिविल लाइन पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ चोरी का केस दर्ज कर जांच शुरू की। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि चोरी करने वाले का कुछ सुराग लग सके।
उपज मंडी से ही पीछा करने की आशंका
पुलिस सूत्रों की मानें तो मामले में चोरी द्वारा कृषि उपज मंडी से ही किसान का पीछा करने की आशंका है। जैसे ही चोर को मौका मिला उसने रुपयों पर हाथ साफ कर दिया। मंडी के आसपास व एबी रोड के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने में भी पुलिस लगी है।
पूर्व में भी हो चुकी हैं इस तरह की वारदातें
शहर सहित अंचल में कई जगह इस तरह की वारदातें हो चुकी हैं जिनमें वाहन चालक का या तो ध्यान भटकाकर या फिर मौका मिलते ही रुपयों पर हाथ साफ किया गया है। इसके अलावा दो पहिया वाहनों में लगी डिक्की का ताला तोडक़र भी लाखों रुपए पर हाथ साफ किए जा चुके हैं।
Published on:
19 Mar 2023 12:30 pm
बड़ी खबरें
View Allदेवास
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
