
प्रेम विवाह कर पति पर दुष्कर्म का केस दर्ज करा चुकी पत्नी पर ब्लैकमेलिंग का केस
देवास. शहर के उत्तरी क्षेत्र स्थित एक कॉलोनी में रहने वाले एक युवक से प्रेम प्रसंग के बाद उससे 5 लाख रुपए ऐंठने और फिर रेप केस में फंसाने की धमकी देकर प्रेम विवाह करने वाली महिला के खिलाफ ब्लैकमेलिंग का केस कोतवाली थाने में दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार शिकायती आवेदन के आधार पर कार्रवाई की गई है। महिला ने प्रेम विवाह करने के बावजूद युवक के खिलाफ औद्योगिक थाने में कुछ साल पहले दुष्कर्म का केस दर्ज करवाया था। उसके द्वारा 10 लाख रुपए से अधिक लिए जा चुके हैं और रुपयों की मांग की जा रही है। बताया जा रहा है कि युवक व युवती करीब 9-10 साल पहले आवासनगर के एक निजी स्कूल में पढ़ाई करते समय एक-दूसरे के संपर्क में आए थे। प्रेम विवाह के बाद ये परिवार से अलग शहर से बाहर किराए से भी रह चुके हैं। जांच अधिकारी एसआई कृष्णा सूर्यवंशी ने बताया आरोपी महिला की तलाश की जा रही है।
सूने मकान से चुराया कूलर, पुलिस ने चोर व खरीदार को दबोचा
देवास के गंगानगर क्षेत्र में एक मकान में लगे कूलर पर चोरों ने दिनदहाड़े उस समय हाथ साफ कर दिया जब परिवार का कोई सदस्य वहां नहीं था। शाम को जब वारदात का पता चला तो पुलिस को सूचना दी गई, इसके बाद पुलिस टीम पहुंची और मौका मुआयना किया। क्षेत्र के रहवासी व समाजसेवी सुशांत शिंदे ने औद्योगिक थाना टीआई अजय चानना से चोरी के संबंध में चर्चा भी की। टीआई ने त्वरित टीम को लगाया जिसके बाद आरोपी को दबोच लिया गया। बताया जा रहा है कि चोरी करने वाले ने कूलर का सौदा भी कर दिया था, उसे भी पकड़ लिया गया। आरोपियों के नाम शोएब व विष्णु बताए जा रहे हैं। शनिवार को इस घटना में फरियादी मातेश्वरीचरण पांडे की शिकायत पर देररात चोरी का केस दर्ज किया गया था।
Published on:
20 Mar 2023 12:24 pm
बड़ी खबरें
View Allदेवास
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
