
देवास में फिर सक्रिय जुआरी-सटोरिए: 4 जगह से 14 गिरफ्तार, 11 हजार रुपए जब्त
देवास. शहर व अंचल में एक बार फिर से जुआरियों व सटोरियों की सक्रियता बढ़ गई है। दो दिन पहले सिविल लाइन पुलिस ने दो जगह से आधा दर्जन से अधिक आरोपियों को दबोचकर 12 हजार रुपए से अधिक जब्त किए थे। अब चार अन्य स्थानों पर अलग-अलग थाना क्षेत्रों की पुलिस ने दबिश दी है। इन जगहों से करीब 14 जुआरी-सटोरिए दबोचे गए हैं। इनमें से एक जगह पुराना अड्डा उज्जैन रोड ओवरब्रिज के नीचे वाला है। आरोपियों से 11 हजार रुपए से अधिक जब्त किए गए हैं।
कोतवाली पुलिस ने उज्जैन रोड ओवरब्रिज से विकास जैन निवासी मक्सी, राकेश निवासी कालूखेड़ी, राजाराम निवासी मानकुंड व अल्लानूर निवासी आनंदनगर को दबोचकर सट्टा अंक लिखी पर्चियां, 3100 रुपए जब्त किए। इसी तरह माताजी रोड नीम के पेड़ के सामने वाली गली से संजू राठौर निवासी एमजी कॉलोनी, रवि निवासी माताजी रोड, मुकेश आदि को गिरफ्तार कर 2220 रुपए जब्त किए गए। उधर बीएनपी पुलिस ने कृषि उपज मंडी में मंगलवार रात करीब 11.30 बजे दबिश दी। यहां जुआ खेल रहे रणजीत पाल, सादिक मुलतानी निवासी नूरानीनगर इंदौर व दो अन्य पकड़े गए। ताश पत्ते सहित 4950 रुपए जब्त किए गए। उधर अंचल में सोनकच्छ पुलिस ने बस स्टैंड पर अंडे की दुकान में दबिश देकर संतोष ढोली, आकाश ओंकारलाल, आकाश मालवीय को पकडक़र 1200 रुपए जब्त किए। आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत केस दर्ज किए गए हैं। गौरतलब है कि उज्जैन रोड ओवरब्रिज, आनंदनगर, पत्ती बाजार, तीन बत्ती चौराहा क्षेत्र, कृषि उपज मंडी, इटावा, औद्योगिक क्षेत्र में कई जगह, रसूलपुर, बालगढ़, नौशराबाद, पाड़ा मैदान क्षेत्र में कई बार कार्रवाई की जा चुकी है लेकिन जुए-सट्टे की गतिविधियों पर अंकुश नहीं लग रहा है।
Published on:
22 Mar 2023 12:55 pm
बड़ी खबरें
View Allदेवास
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
