21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देवास में सिरफिरे पति ने दराते से काटा पत्नी का गला, हालत नाजुक

-इंदौर में चल रहा उपचार, पति के खिलाफ जानलेवा हमले का केस दर्ज, न्यायालय ने भेजा जेल, आंशिक मानसिक बीमार होने की जानकारी आई सामने

less than 1 minute read
Google source verification
देवास में सिरफिरे पति ने दराते से काटा पत्नी का गला, हालत नाजुक

देवास में सिरफिरे पति ने दराते से काटा पत्नी का गला, हालत नाजुक

देवास. जिले के दूरस्थ अंचल के उदयनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत आनंदनगर में एक पति ने अपनी पत्नी पर जानलेवा हमला कर दिया। पति ने दराते से पत्नी का गला काट दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई, प्रारंभिक उपचार के बाद उसे रैफर कर दिया गया, इंदौर में उपचार चल रहा है और हालत बहुत ही नाजुक बताई जा रही है। उधर आरोपी पति को पुलिस ने दबोच कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। जानलेवा हमले की धारा में उसके खिलाफ केस दर्ज किया गया है। हमला करने वाले पति के आंशिक मानसिक बीमार होने की जानकारी सामने आई है।
उदयनगर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रेखा डावर (30) नाम की महिला पर उसके पति सुनील डावर (32) ने 20 मार्च की शाम को आनंदनगर में उस समय हमला कर दिया जब वो अपने रिश्तेदार के यहां थी। गरदन पर दराते के वार से रेखा के गले का काफी हिस्सा कट गया और खून की धार निकल पड़ी। इससे अफरा-तफरी मच गई, रेखा को अस्पताल ले जाया गया लेकिन हालत गंभीर होने के कारण प्राथमिक उपचार कर रैफर कर दिया गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने जांच शुरू की। अगले दिन 21 मार्च को आरोपी पति सुनील के खिलाफ जानलेवा हमले की धारा 307 के तहत केस दर्ज किया गया। टीआई उदयनगर थाना भगवानदास बीरा ने बताया आरोपी पति सुनील को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना का कोई ठोस कारण सामने नहीं आया है, सुनील के मानसिक बीमार होने का पता चला है, उसे न्यायालय में पेश किया गया जहां से जेल भेज दिया गया है।