14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रेम विवाह करने वाली युवती का शव मिला मीठा तालाब से

-राधागंज की निवासी थी, पति व भाई के विवाद के बाद थी डिप्रेशन में, नाहर दरवाजा पुलिस ने शुरू की जांच, दो दिन पहले हुई थी लापता

less than 1 minute read
Google source verification
प्रेम विवाह करने वाली युवती का शव मिला मीठा तालाब से

प्रेम विवाह करने वाली युवती का शव मिला मीठा तालाब से

देवास. शहर के राधागंज मेंं रहने वाली एक नवविवाहिता का शव मीठा तालाब में गुरुवार शाम को उतराता हुआ मिला। सूचना मिलने पर नाहर दरवाजा पुलिस मौके पर पहुंची, मशक्कत के बाद शव को बाहर निकलवाया गया। शिनाख्त कशिश पति कार्तिक चौहान के रूप में हुई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार कशिश ने करीब डेेढ़ साल पहले प्रेम विवाह किया था, दो दिन पहले उसके भाई व पति में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, इसी के बाद वो डिप्रेशन में थी और उसी दिन घर से लापता हो गई थी। मायके व ससुरालवाले उसकी तलाश में लगे थे, गुमशुदगी दर्ज करवाने के लिए कई थानों के चक्कर भी लगा रहे थे। गुरुवार शाम को शव मिलने के बाद शिनाख्त होने पर परिजन रोते-बिलखते मीठा तालाब पहुंचे। मामले मेंं प्रथमदृष्टया डिप्रेशन के चलते तालाब में कूदकर जान देने के कयास लगाए जा रहे हैं, हालांकि पुलिस ने मौत का वास्तविक कारण पीएम रिपोर्ट से पता चलने की बात कही है। नवविवाहिता होने के कारण जांच सीएसपी द्वारा करने की संभावना है। मामले में महिला के मायके वालों ने निष्पक्ष जांच करने की मांग की है, पिता ने कहा हमने प्रेम विवाह को स्वीकार भी कर लिया था। गौरतलब है कि मीठा तालाब में हर एक-दो माह के अंतराल में किसी न किसी के डूबने की घटनाएं सामने आती रहती हैं। पिछले साल भी यहां से कई शव अलग-अलग समय में मिले थे। नाहर दरवाजा थाना प्रभारी आरसी कलथिया ने बताया मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है, मौत के कारण का पता पीएम रिपोर्ट से चलेगा।