
पुलिस का चेकिंग अभियान एक दिन में ठंडा: ऑटो में बैठने में कहासुनी के बाद युवक के पेट में चाकू मारा
देवास. शहर के प्रेमनगर पार्ट-2 के रास्ते मेंं कहासुनी के बाद हुए विवाद में एक आरोपी ने एक युवक के पेट में चाकू से वार कर दिया। घटना शुक्रवार दोपहर करीब 12.30 बजे की है। घायल होने वाले का नाम सुमित पिता चंदर मालवीय (18) निवासी दुर्गानगर है। उसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां इमरजेंसी वार्ड मेंं उपचार किया गया। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस जिला अस्पताल पहुंची और युवक के बयान लिए। पुलिस ने बताया कि सुमित को बुलाकर छोटू ऑटोवाले ने ऑटो रिक्शा में बैठाया, उसका एक साथी भी था, फिर ऑटो मेंं बैठने की बात को लेकर कहासुनी हुई, सुमित उतरकर जाने लगा तो उस पर चाकू से वार किया गया। पुलिस ने आरोपी छोटू ऑटोवाला निवासी वैशाली एवेन्यू एवं उसके एक साथी के खिलाफ धारा 323, 324, 294, 506, 34 के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस को शंका है किसी पुराने विवाद में हमला हुआ है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले चाकूबाजी में औद्योगिक क्षेत्र में एक युवक की हत्या व बीमा रोड क्षेत्र में कई किशोरों के घायल होने के बाद पुलिस ने विशेष चेकिंग अभियान चलाकर चाकू के साथ कई किशोरों, युवकों को दबोचा था, चाकूबाजी करने वालों के परिजनों को एसपी कार्यालय बुलाकर समझाइश भी दी गई थी।
युवक ने फंदे पर लटककर दी जान
देवास. शिप्रा में रहने वाले एक युवक ने अज्ञात कारणों के चलते गुरुवार रात को अपने घर में फंदे पर लटककर जान दे दी। औद्योगिक थाने के एसआई आरके शर्मा ने बताया युवक का नाम राहुल है। शुक्रवार सुबह जिला अस्पताल में पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।
Published on:
25 Mar 2023 12:14 pm
बड़ी खबरें
View Allदेवास
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
