
पेन मांगकर बातों में उलझाया और 50 हजार रुपए पर हाथ कर दिए साफ
देवास. स्टेशन रोड स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में रुपए निकालने पहुंचे बीराखेड़ी के एक व्यक्ति को एक अन्य व्यक्ति ने पेन मांगने की बात करके उलझाया और फिर 50 हजार रुपए पर हाथ साफ कर दिए। पीडि़त ने कोतवाली थाने पहुंचकर मामले की शिकायत की, पुलिस ने जांच शुरू की है।
जानकारी के अनुसार रामचंद्र नाम के व्यक्ति ने बैंक से 50 हजार रुपए निकाले। रुपए निकालकर उन्होंने शर्ट के अंदर रखे। इसी दौरान एक व्यक्ति ने उसने पेन मांगा। बाद में पेन देने के लिए वो इधर-उधर करता रहा। बाहर कुछ दूरी पर एक और व्यक्ति आ गया। पेन मांगने के दौरान एक व्यक्ति ने रामचंद्र की शर्ट खींच दी जिससे रुपए नीचे गिर गए जिसे दूसरे व्यक्ति ने उठा लिए और फिर दोनों भाग निकले। बताया जा रहा है कि रामचंद्र के मकान का काम चल रहा है, इसी के लिए वो रुपए निकालने बैंक गए थे। पुलिस के अनुसार आवेदन की जांच की जा रही है, बैंक के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
एटीएम से रुपए निकालने में सहयोग के नाम पर भी हो रहा खेल
गौरतलब है कि जिले में पिछले कई साल से एटीएम कार्ड से रुपए निकालने के दौरान दिक्कत होने पर कथित मदद करने वाले भी खेल कर रहे हैं। कई लोगों के एटीएम कार्ड बदलकर लाखों रुपए निकाले जा चुके हैं। इस तरह की सबसे अधिक वारदात बस स्टैंड के समीप, गजरा गियर्स चौराहा, मोती बंगला क्षेत्र के एटीएम में होती है। इसके अलावा एबी रोड पर कई एटीएम में भी लोग ठगी का शिकार हुए हैं।
Published on:
28 Mar 2023 12:45 pm
बड़ी खबरें
View Allदेवास
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
