21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पत्नी को लेने आए युवक की ससुर व सालों ने गला घोंटकर कर दी हत्या

-हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए पुलिस से कहा खुद लटक गया था फंदे पर

2 min read
Google source verification
पत्नी को लेने आए युवक की ससुर व सालों ने गला घोंटकर कर दी हत्या

पत्नी को लेने आए युवक की ससुर व सालों ने गला घोंटकर कर दी हत्या

देवास. पत्नी को लेने के लिए अपनी ससुराल आए एक युवक का विवाद ससुर व सालों से हो गया। कहासुनी के बाद मामला इतना बढ़ गया कि ससुर व दो सालों ने मिलकर रस्सी से युवक का गला घोंट दिया। बाद में हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए उसके द्वारा फंदे पर लटकने की बात कही। हालांकि पुलिस ने जांच शुरू की तो अपराध का खुलासा हो गया। इसके बाद पुलिस ने तीनों को दबोच लिया। आरोपियों के खिलाफ हत्या सहित अन्य धारा में केस दर्ज किया गया है।
ससुर ने पुलिस को बताया था कि रात में जमाई फंदे पर लटक गया
एसडीओपी कन्नौद ज्योति उमठ ने बताया विजय सिंह पिता शिवलाल ककोडिय़ा निवासी ग्राम कुसमानिया ने सूचना दी थी कि 26 मई को दोपहर करीब 12 बजे मेरा जमाई राकेश कुमरे अपनी पत्नी रोशनी को लेने आया था। मैं काम से बाहर चला गया था और रात में 10 बजे खाना खाकर छत में सो गया था। शनिवार सुबह करीब 5 बजे जब मैं उठा तो देखा कि जमाई राकेश ओटला (उसारी) में खड़े खंभे में रस्सी बांधकर फंदे पर लटक गया था। मामले में कन्नौद पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की।
मृतक के भाइयों ने जताई थी हत्या की आशंका
मर्ग जांच के दौरान पुलिस ने मृतक राकेश के भाई उमेश पिता शिवलाल कुमरे व मृतक के बड़े पापा के लडक़े ब्रजलाल पिता भभूतिया कुमरे निवासी सालारोड़ थाना नसरुल्लागंज के बयान लिए। इनके द्वारा बताया गया कि राकेश का पूर्व से उसकी पत्नी रोशनी को ले जाने के संबंध में ससुर विजय सिंह ककोडिय़ा व सालों वासुदेव ककोडिय़ा, दशरथ ककोडिय़ा से विवाद चल रहा था। इन्होंने ही राकेश की हत्या की है। परिजनों के बयान व शॉर्ट पीएम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 302, 201, 34 के तहत केस दर्ज किया गया। एएसपी सूर्यकांत शर्मा के मार्गदर्शन में बनी टीम ने तीनों आरोपियों को दबोचा, पूछताछ में इन्होंने हत्या करने की बात स्वीकारी।
एफएसएल अधिकारी भाटी ने किया था मौका मुआयना
मामले की जानकारी मिलने के बाद जिला वैज्ञानिक अधिकारी आरसी भाटी कुसमानिया पहुंचे थे और मौका मुआयना करके साक्ष्यों के आधार पर अपना अभिमत पुलिस को दिया था।