21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO NEWS… घर वाले गए थे शादी समारोह में, कैफे संचालक 12वीं का छात्र फंदे पर लटका

-बरोठा की घटना, जिला अस्पताल में किया गया पीएम, मामले में मर्ग कायम कर जांच जारी

less than 1 minute read
Google source verification
घर वाले गए थे शादी समारोह में, कैफे संचालक 12वीं का छात्र फंदे पर लटका

घर वाले गए थे शादी समारोह में, कैफे संचालक 12वीं का छात्र फंदे पर लटका

देवास. जिला मुख्यालय से करीब 20 किमी दूर स्थित बरोठा में कक्षा बारहवीं के छात्र ने उस समय फंदे पर लटककर जान दे दी जब घर वाले किसी शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए थे। मामले में बरोठा पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है। छात्र बरोठा में ही स्वयं का कैफे संचालित करता था। उसने जान क्यों दी, फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है। बताया जा रहा है कि युवक पिछले दिनों घोषित हुए परीक्षा परिणाम में फेल हो गया था। पुलिस इस बिंदु पर भी जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार अंशु पिता जगदीश बोरीवाल (19) रविवार रात को घर पर अकेला था, परिजन शादी समारोह में शामिल होने गए थे। सोमवार सुबह करीब 6 बजे जब घर पर आकर देखा तो अंशु फंदे पर लटक रहा था, इसके बाद अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन बदहवास हो गए। बाद शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल देवास रवाना किया गया। देवास में पीएम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। अंशु बोरीवाल के रिश्तेदार योगेश ने बताया हो सकता है कि पिछले दिनों परीक्षा परिणाम में फेल होने के कारण वो सदमे में चला गया हो और ऐसा कदम उठा लिया हो, हालांकि पुलिस की जांच से वस्तुस्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
वर्जन
युवक की आत्महत्या का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं है, न ही किसी प्रकार का सुसाइड नोट मिला है। परीक्षा परिणाम सहित कई बिंदु जांच में शामिल किए गए हैं। मामले में मर्ग कायम है।
-शैलेंद्रसिंह मुकाती, टीआई बरोठा थाना।