20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तंत्र-मंत्र से मानसिक बीमारी ठीक करने का झांसा देकर दो लाख रुपए ठग ले गया मुंहबोला भाई

नाहर दरवाजा थाना क्षेत्र की करीब पांच माह पुरानी घटना में महिला ने अब दर्ज करवाया केस, आरोपी शिवपुरी का निवासी

2 min read
Google source verification
तंत्र-मंत्र से मानसिक बीमारी ठीक करने का झांसा देकर दो लाख रुपए ठग ले गया मुंहबोला भाई

तंत्र-मंत्र से मानसिक बीमारी ठीक करने का झांसा देकर दो लाख रुपए ठग ले गया मुंहबोला भाई

देवास. तंत्र-मंत्र से मानसिक बीमारी ठीक करने की बात करके मोहसिनपुरा निवासी महिला को झांसे में लेकर उसके मुंहबोले भाई ने दो लाख रुपए का फटका लगा दिया। करीब पांच माह पुरानी घटना में महिला ने शनिवार को नाहर दरवाजा पुलिस से शिकायत की। इसके बाद पुलिस ने धोखाधड़ी सहित अमानत में खयानत की धारा में केस दर्ज कर जांच शुरू की है।जांच अधिकारी एसआई रणजीतसिंह चौहान ने बताया मोहसिनपुरा निवासी तनु नाम की महिला की जान-पहचान शिवपुरी निवासी समीर पिता मंसूर शाह नाम के व्यक्ति से थी। महिला ने समीर को मुंहबोला भाई बना रखा था। इसी बीच तनु की परिचित महिला मानसिक रूप से बीमार हुई तो उसने समीर से इसके बारे में बताया। समीर ने कहा तंत्र-मंत्र जानता हूं, इसके माध्यम से बीमारी पूरी तरह से ठीक हो जाएगी। उपचार के लिए तंत्र-मंत्र में खर्च आने की बात करके समीर ने दो लाख रुपए ले लिए, लेकिन महिला को कोई आराम नहीं हुआ। उधर समीर फरार हो चुका था। बाद में परिजनों को ठगे जाने का एहसास हुआ तो फिर शिकायत की।

तंत्र-मंत्र के डर के मारे नहीं आए पहले शिकायत करने

पुलिस के अनुसार पूछताछ में पता चला है कि समीर के तंत्र-मंत्र के डर के कारण मामले में शिकायत करने पहले महिला या परिवार का कोई सदस्य नहीं आया था। जब उनको यकीन हो गया तक जब बीमारी के उपचार में लाभ नहीं हुआ तो तंत्र-मंत्र झूठा है, इसके बाद पुलिस के पास पहुंचे।

सर्पदंश से युवक की मौत
देवास. जनोलीबुजुर्ग गांव में रहने वाले एक युवक को सर्प ने डस लिया। परिजन व अन्य उसे लेकर रविवार को जिला अस्पताल पहुंचे। यहां डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम शिव सिंह पंवार (40) है। मामले में शून्य पर मर्ग कायम किया गया है।