
पत्नी से बात कर रहा था प्रेमी फिर पति कर दिया ये कांड
खातेगांव. पत्नी की प्रेमी की हत्या करने वाले पति को न्यायालय ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। प्रेमी आधी रात को प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा था। पति को आवाज आने पर वह जाग गया और डंडा फैंक कर मार दिया। जिससे प्रेमी कुएं में गिर गया था और उसकी मौत हो गई थी।
कुएं में मिली थी
लाश हत्या के दोषी आरोपी दीपक मीणा उर्फ बबलू पिता हरिप्रसाद मीणा निवासी ग्राम जूना पानी बुजुर्ग थाना हरण गांव को न्यायालय प्रथम जिला एवं सत्र न्यायाधीश सरिता वाधवानी खातेगांव ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। अभियोजन ने बताया कि 12 जून 2020 को नर्मदा प्रसाद ने निर्मल मीणा रात करीब 11 बजे घर से कहीं चला गया था । सुबह करीब 6 बजे पता चला कि निर्मल, हरिप्रसाद के कुएं में मृत पडा है।
प्रेमी कर रहा था महिला से बात
घटना वाली रात 11 जून 2020 को मृतक निर्मल प्रेमिका से मिलने उसके घर के पीछे पहुंचा था। जहां पीछे वाले कमरे के पास खिड़की के बाहर से ही दोनों बातचीत कर रहे थे । बातों की आवाज आने पर दीपक ने मीना के कमरे का दरवाजा खटखटाया । मीना ने दरवाजा नहीं खोला तो आरोपी हाथ में डंडा लेकर कमरे की पीछे की तरफ गया ,तो मृतक निर्मल वहां से भागा। दीपक ने डंडे से निर्मल के सिर पर दे मारी। निर्मल भागते हुए कुएं में गिर गया। जिससे उसकी मौत हो गई ।
हत्या के बाद घर आया खाना
खाया हत्या के बाद आरोपी ने डंडा झाडियों में छुपा दिया। इसके बाद वह घर पहुंचा खाना खाया और सो गया। राज्य शासन की ओर से प्रकरण में पैरवी अपर अपर लोक अभियोजक अमित दुबे ने की।
Published on:
11 Oct 2023 09:10 pm
बड़ी खबरें
View Allदेवास
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
