21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बोर्ड परीक्षाओं की फाइनल तैयारी में जुटे विद्यार्थी, कई जगह लग रहीं विशेष कक्षाएं

-कई विद्यार्थियोंं का घर पर तैयारी में अधिक फोकस, अध्यापन में दिक्कत होने पर आ रहे स्कूल

2 min read
Google source verification
बोर्ड परीक्षाओं की फाइनल तैयारी में जुटे विद्यार्थी, कई जगह लग रहीं विशेष कक्षाएं

बोर्ड परीक्षाओं की फाइनल तैयारी में जुटे विद्यार्थी, कई जगह लग रहीं विशेष कक्षाएं

देवास. माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल की कक्षा दसवीं व बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं की शुरुआत 1 मार्च से होने जा रही है। परीक्षा में करीब 23 दिनों का समय ही शेष बचा है, ऐसे में विद्यार्थी फाइनल तैयारी में जुट गए हैं। कई स्कूलों में विद्यार्थियों की उपस्थिति कम होती जा रही है और वे घर पर ही तैयारी करने में अधिक फोकस कर रहे हैं, हालांकि पढ़ाई में किसी तरह की दिक्कत आने पर स्कूल पहुंचकर उसे हल करवा रहे हैं। उधर कई स्कूलों में परीक्षाओं की तैयारी को दृष्टिगत रखते हुए विभिन्न अवकाश के दिनों व रविवार को भी कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है। इनमें विद्यार्थियों की उपस्थिति भी अच्छी हो रही है। कुछ जगह अवकाश के अलावा अन्य दिनों में स्कूल संचालन के समय के पहले भी विशेष कक्षाएं लगाकर विद्यार्थियों को अध्यापन के साथ ही परीक्षा संबंधी टिप्स भी दिए जा रहे हैं।
उत्कृष्ट विद्यालय में त्रैमासिक परीक्षा के बाद से गणित की विशेष क्लास
उत्कृष्ट विद्यालय में रविवार दोपहर गणित की विशेष कक्षा में शिक्षक मोकित अली बच्चों को अध्यापन कराते नजर आए। उन्होंने बताया त्रैमासिक परीक्षा के बाद से ही विशेष कक्षा शुरू कर दी गई थी। प्राचार्य एसके सोमानी ने बताया गणित के अलावा अन्य विषयों की विशेष कक्षाएं भी संचालित की जा रही हैं। कक्षाओं के दौरान बच्चों को परीक्षा में रखी जाने वाली सावधानियों के बारे में भी बताया जा जाता है, मोटिवेट भी किया जाता है।
चिमनाबाई हासे में भी लग रही विशेष कक्षाएं
चिमनाबाई हायर सेकंडरी में भी रविवार को विशेष कक्षाओं का संचालन हो रहा था। गणित के शिक्षक प्रसून पंड्या ने बताया गणित सूत्रों पर आधारित है, इसके रटके नहीं बल्कि हल करके समझना चाहिए।
वर्जन
परीक्षाओं को लेकर विद्यार्थियों को किसी तरह का तनाव नहीं लेना चाहिए। अपने हिसाब से सुविधानुसार समय निकालकर तैयारी करें, किसी तरह की समस्या आने पर अपने गुरुजनों व परिजनों से मदद लें।
-एचएल खुशाल, डीईओ देवास।

वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के लिए विशेष तैयारी
शिक्षक पंड़्या के अनुसार गणित में उदाहरण का विशेष महत्व है। बोर्ड परीक्षा में 15 से 20 प्रतिशत प्रश्न उदाहरण से आते हैं। वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के लिए विशेष तैयारी करवाई जा रही है। पाठ के अंत मेंं सारांश सहित सूत्र, उदाहरण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। पिछले वर्षों की परीक्षा में आए प्रश्न हल करवाए जा रहे हैं, प्री बोर्ड परीक्षा की तर्ज पर ए व बी सेट के पेपर हल करवाए जा चुके हैं, सी व डी सेट की परीक्षा भी आगामी दिनों में होगी।