20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO NEWS… माशिमं 10वीं 12वीं परीक्षा परिणाम: कंचन को प्रदेश में पहला और जया गुर्जर को आठवां स्थान, दसवीं में एक छात्र दसवें नंबर पर

-कक्षा 12वीं की छात्राएं संदलपुर व कन्नौद के स्कूलों में पढऩे वाली, दसवीं का छात्र उत्कृष्ट विद्यालय देवास का

less than 1 minute read
Google source verification
माशिमं 10वीं 12वीं परीक्षा परिणाम: जिले की बेटियों ने हासिल किया प्रदेश में पहला और आठवां स्थान, दसवीं में एक छात्र दसवें नंबर पर

माशिमं 10वीं 12वीं परीक्षा परिणाम: जिले की बेटियों ने हासिल किया प्रदेश में पहला और आठवां स्थान, दसवीं में एक छात्र दसवें नंबर पर

देवास. लंबे इंतजार के बाद माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल ने कक्षा 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम गुरुवार दोपहर घोषित कर दिया। परीक्षा परिणामों में देवास जिले की दो छात्राओं ने कक्षा 12वीं में शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रदेश की मेरिट में स्थान बनाया। कन्नौद के सरकारी स्कूल में पढऩे वाली छात्रा कंचन को पूरे प्रदेश में ललित कला गृह विज्ञान संकाय में 460 अंकों के साथ मेरिट सूची में पहला स्थान मिला है। वहीं संदलपुर के निजी स्कूल की छात्रा जया गुर्जर ने वाणिज्य संकाय में 472 अंकों के साथ प्रदेश में आठवां स्थान प्राप्त किया है। इधर कक्षा दसवीं में उत्कृष्ट विद्यालय देवास के छात्र चेतन झाड़े ने 485 अंकों के साथ प्रदेश में दसवां स्थान हासिल किया है।
उत्कृष्ट विद्यालय मेें चेतन का हुआ सम्मान
परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद उत्कृष्ट विद्यालय देवास में दसवीं के विद्यार्थी चेतन झाड़े का सम्मान किया गया। जिला शिक्षाधिकारी एचएल खुशाल, उत्कृष्ट विद्यालय प्राचार्य सुधीर कुमार सोमानी आदि ने चेतन को पुष्पमाला पहनाकर मिठाई खिलाई। चेतन ने चरण स्पर्श करके आशीर्वाद लिया।
जब मन होता था तब पढ़ाई करता था
चेतन ने बताया पढ़ाई की तैयारी में गुरुजनों सहित परिजनों ने पूरा सहयोग दिया। हमेशा मेरा मनोबल बढ़ाया। मैंने औसतन तीन से चार घंटे रोजाना पढ़ाई की लेकिन जब मन होता था तभी पढ़ता था। रिवीजन पर विशेष ध्यान दिया। मेहनत जितनी करो, उतनी कम है। मैं गणित लेकर डाटा साइंटिस्ट बनना चाहता हूं।

कई जिलों में देर तक चला था मूल्यांकन
कक्षा दसवीं व बारहवीं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन देवास जिले सहित कुछ अन्य जिलों में अन्य वर्षों की तुलना में देर तक चला था। इसका कारण उत्तर पुस्तिकाओं की संख्या अधिक व मूल्यांकनकर्ताओं का कम होना था