
ई स्कूटी योजना में मोटर वाले वाहन विद्यार्थियों की पहली पसंद
देवास. माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल की कक्षा बारहवीं की परीक्षा में सरकारी स्कूलों के टॉप रहे विद्यार्थियों के लिए इस साल ई स्कूटी सरकार द्वारा नि:शुल्क दी जाना है। इस योजना में विद्यार्थियों की पहली पसंद मोटर वाले वाहन हैं। जिले में 86 सरकारी हायर सेकंडरी स्कूलों में कुल पात्र 161 विद्यार्थी हैं जिनमें से 69 ने ई स्कूटी मांगी है जबकि 92 मोटराइज्ड वाहन चाहते हैं। योजना से जुड़ा कार्यक्रम 23 अगस्त को करने की तैयारी है।
मात्र 55 प्रतिशत वाली छात्रा भी टॉपर
जिले के सरकारी हायर सेकंडरी स्कूल बड़ी चुरलाय में 12वीं की परीक्षा में एक छात्रा मात्र 55 प्रतिशत अंक लाकर भी योजना के तहत पात्र हो गई है। इस छात्रा से अधिक नंबर किसी के भी स्कूल में नहीं है।
खाते में आएंगे रुपए, पालकों से लिए शपथ पत्र
योजना के तहत ई स्कूटी के लिए 1.20 लाख रुपए जबकि मोटराइज्ड वाहन (पेट्रोल चलित) के लिए अधिकतम 90 हजार रुपए प्रति विद्यार्थी दिए जाएंगे। पालकों से शपथ पत्र भरवाए गए हैं कि वो इस राशि का उपयोग उक्त वाहन खरीदने में ही करेंगे।
बैठक में शामिल हुए 42 डीलर
योजना के तहत प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने गुरुवार को वाहन डीलरों की बैठक ली। बैठक मेंं 42 डीलरों सहित जिला शिक्षाधिकारी, जिला कोषालय अधिकारी, जिला परिवहन अधिकारी आदि मौजूद रहे।
किस विकासखंड में कितने पात्र विद्यार्थी
विकासखंड पात्र विद्यार्थी ई स्कूटी मोटराइज्ड
देवास 41 21 20
टोंकखुर्द 21 09 12
सोनकच्छ 15 06 09
बागली 33 18 15
कन्नौद 24 09 15
खातेगांव 27 06 21
योग 161 69 92
स्कूटी वितरण की तैयारी वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में चल रही है। पात्र विद्यर्थियों की संख्या पूरे जिले में १६१ है, कलेक्टर के साथ डीलरों की बैठक का आयोजन भी हो चुका है।
-ओपी दुबे, एडीपीसी आरएमएसए देवास।
Published on:
11 Aug 2023 01:25 pm
बड़ी खबरें
View Allदेवास
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
