21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऑनलाइन कामकाज सुचारु करने की कवायद…माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 81 परीक्षा केंद्रों के लिए उपलब्ध करवाए कंप्यूटर-यूपीएस

-समन्वयक संस्था उत्कृष्ट विद्यालय देवास से किया जा रहा वितरण, जल्द ही स्कैनर व प्रिंटर भी मिलेंगे

2 min read
Google source verification
ऑनलाइन कामकाज सुचारु करने की कवायद...माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 81 परीक्षा केंद्रों के लिए उपलब्ध करवाए कंप्यूटर-यूपीएस

ऑनलाइन कामकाज सुचारु करने की कवायद...माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 81 परीक्षा केंद्रों के लिए उपलब्ध करवाए कंप्यूटर-यूपीएस

देवास. माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल के प्रवेश, परीक्षा सहित अन्य कार्य समय के साथ हाइटेक होते जा रहे हैं। अधिकांश कामकाज ऑनलाइन होने की स्थितियों के बीच परीक्षा केंद्रों के लिए सुविधाएं व संसाधन भी बढ़ाए जा रहे हैं। इसी कवायद के तहत पिछले दिनों माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा देवास जिले के 81 परीक्षा केंद्रों के लिए कंप्यूटर सेट उपलब्ध करवाए गए हैं। इनका वितरण समन्वयक संस्था उत्कृष्ट विद्यालय देवास से किया जा रहा है। शनिवार तक करीब 70 प्रतिशत केंद्रों को वितरण किया जा चुका था। इसके बाद माध्यमिक शिक्षा मंडल से जुड़ा कामकाज करने में परीक्षा केंद्रों को सुविधा होगी। फिलहाल मॉनिटर, यूपीएस आदि उपलब्ध हुए हैं, जल्द ही स्कैनर कम प्रिंटर भी आने की संभावना है, इनका भी वितरण किया जाएगा। उत्कृष्ट विद्यालय देवास के प्राचार्य सुधीर कुमार सोमानी ने बताया 50 से अधिक परीक्षा केंद्रों के कंप्यूटर सिस्टम वितरित किए जा चुके हैं। परीक्षा केंद्रों की सूची माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा भेजी गई है। आगामी दिनों में स्कैनर, प्रिंटर भी मिलने की संभावना है।

बीआरसी कार्यालय भी हाइटेक हुए, 11-11 ऑल इन वन सिस्टम मिले

उधर जिले के 6 बीआरसी कार्यालय भी सुविधाओं के मामले में हाइटेक हुए हैं। पिछले माह प्रत्येक कार्यालय को 11-11 ऑल इन वन सिस्टम, यूपीएस, 65 इंच की स्मॉर्ट टीवी उपलब्ध करवाई गई है। एपीसी मुकेश निगम ने बताया सभी जगह इनका इंस्टालेशन करवाकर उपयोग शुरू कर दिया गया है। देवास, टोंकखुर्द, सोनकच्छ, बागली, कन्नौद, खातेगांव के बीआरसी कार्यालयों में आईसीटी लैब के तहत यह सिस्टम मिले हैं। इनसे संंबंधित विकासखंड के स्कूलों के कामकाज करना आसान होगा। खासकर ऑनलाइन वर्क, रिकॉर्ड अपडेट करने आदि में सुविधा होगी।

जनशिक्षा केंद्रों को भी ऑल इन वन सिस्टम देने की प्लानिंग

उधर जिला शिक्षा केंद्र के सूत्रों की माने में तो आगामी कुछ माह में जिले के जनशिक्षा केंद्रों में भी ऑल इन वन सिस्टम व अन्य संसाधन देने की तैयारी है जिससे वहां का कामकाज सुविधाजनक होगा। जिले में करीब पांच दर्जन के आसपास जनशिक्षा केंद्र हैं।