24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शहर के नालों की सुधरेगी हालत, 9.54 करोड़ से होगा निर्माण

-शासन से मिली स्वीकृति, 10 अलग-अलग जगह होगा कार्य, बारिश में होती है निकासी में समस्या

2 min read
Google source verification
शहर के नालों की सुधरेगी हालत

शहर के नालों की सुधरेगी हालत

देवास। शहर के बीच से निकले प्रमुख नालों की हालत सुधारने की कवायद शुरू हो गई है। 9.54 करोड़ रुपए की लागत से 10 जगहों पर विभिन्न नालों का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए शासन से स्वीकृति मिल गई है। वर्तमान में इन नालों की हालत खराब है और इनमें गाद व कचरा जमा है। बारिश के दिनों में पानी की निकासी ठीक से नहीं होेने से इन नालों के आसपास के क्षेत्रों में जलजमाव होता है। नगर निगम द्वारा नालों के निर्माण के लिए प्रस्ताव बनाकर भेजा गया था। इसके बाद नगरीय प्रशासन विभाग ने कार्य योजना बनाकर राज्य राहत आयुक्त को भेजी गई थी। वहां से राज्य आपदा शमन कोष मद से नालों के निर्माण के लिए स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। नगर निगम द्वारा अब इन नालों के निर्माण के लिए टैंडर बुलाए जाएंगे।

इन नालों का होगा निर्माण
-पुरानी जेल से गंगा पार्क कॉलोनी तक 1.51 करोड़ रुपए की लागत से 600 मीटर लंबे नाले का निर्माण

-कर्मचारी काॅलोनी में 1.28 करोड़ रुपए की लागत से 650 मीटर लंबे नाले का निर्माण
-मनकामनेश्वर मंदिर से गोया फल मंडी तक 1.72 करोड़ रुपए की लागत से 835 मीटर लंबे नाले का निर्माण

-कैलादेवी मंदिर के पास 51.91 लाख रुपए की लागत से 600 मीटर लंबे नाले का नाला निर्माण
-ब्रदीधाम कॉलोनी में 68.26 लाख रुपए की लागत से 490 मीटर लंबे नाले का निर्माण

-नयापुरा पुलिया से पठानकुआं पुलिया तक 96.10 लाख रुपए की लागत से 280 मीटर लंबे नाले का निर्माण
-भोलेनाथ रोड पुलिया के दोनों ओर 50.95 लाख रुपए की लागत से 160 मीटर लंबे नाले का निर्माण

-लक्ष्मण नगर गायत्री नगर पुलिया के दोनों ओर 79.82 लाख रुपए की लागत से 210 मीटर लंबे नाले का निर्माण
-गायत्री नगर पुलिया के दोनों तरफ नाला निर्माण कार्य 61.15 लाख रुपए की लागत 160 मीटर लंबे नाले का निर्माण

-नाहर दरवाजा से खालसा गार्डन तक 93.74 लाख रुपए की लागत 375 मीटर लंबे नाले का निर्माण

लंबे समय बाद हाे रहा निर्माण
उल्लेखनीय है कि शहर के बीच से निकले नाले काफी पुराने हैं। इनका निर्माण हुए भी बरसों हो गए हैं। बड़े नालों की तो हालत ऐसी है कि यहां गाद के अलावा कचरा भी जमा है। हर साल बारिश से पहले नगर निगम को नालों की सफाई करनी पड़ती है।

वर्जन

-विधायक गायत्रीराजे पवार के निर्देश पर शहर के प्रमुख नालों के निर्माण के लिए प्रस्ताव भेजा था। इसे शासन की ओर से स्वीकृति मिल गई है। जल्द टैंडर प्रक्रिया पूरी करवाकर काम शुरू किया जाएगा।-गीता अग्रवाल, महापौर