24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शहर सहित अंचल की सड़कों की सुधरेगी हालत

-मरम्मत के लिए पीडब्ल्यूडी ने निकाले टेंडर, अभी सड़कों की हालत है खराब

less than 1 minute read
Google source verification
शहर सहित अंचल की सड़कों की सुधरेगी हालत

शहर सहित अंचल की सड़कों की सुधरेगी हालत

देवास। चुनावी साल में शहर सहित अंचल की खराब हुई सड़कों की मरम्मत के लिए अब पीडब्ल्यूडी ने तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए टेंडर निकाले गए हैं। करीब आठ सड़कों पर डामरीकरण सहित अन्य कार्य किया जाएगा। उधर नगर निगम ने भी विभिन्न सड़कों की दशा सुधारने के लिए तैयारियां शुरू कर दी है। उल्लेखनीय है कि शहर की कई प्रमुख सड़कें पीडब्ल्यूडी के अधीन है। पहले एबी रोड नेशनल हाइवे व उज्जैन रोड एमपीआरडीसी के अधीन थे लेकिन अब ये पीडब्ल्यूडी को हस्तांतरित हो गए हैं। एबी रोड के चौड़ीकरण के बाद अब पीडब्ल्यूडी ने अन्य सड़कों की दशा सुधारने की कार्रवाई शुरू की है। इसके तहत उज्जैन चौराहा से नागूखेड़ी बायपास चौराहा तक के 4.20 किमी के मार्ग पर डामरीकरण किया जाएगा। बारिश के बाद इस मार्ग की हालत खराब हो चुकी है। इसके लिए पीडब्ल्यूडी द्वारा टेंडर जारी किए गए हैं।

इन सड़कों की सुधरेगी दशा

शहर में उज्जैन रोड के अलावा सिविल लाइंस के आंतरिक मार्ग, पुलिस लाइन मार्ग, स्टील ट्यूब मार्ग पर बीटी रिन्यूअल कार्य किया जाएगा। इसके अलावा अंचल के टप्पा-सिद्धिकगंज मार्ग, सिंगावदा से अचलूखेड़ी मार्ग, आगरोद पहुंच मार्ग, शिप्रा-सुकल्या मार्ग का भी बीटी रिन्यूअल कार्य होगा। दो छात्रावासों के मरम्मत सहित सभी कार्य करीब 4 करोड़ 34 लाख रुपए की लागत से किए जाएंगे।

नगर निगम ने भी की तैयारी

उधर पीडब्ल्यूडी के अलावा नगर निगम ने भी अपनी सड़कों की दशा सुधारने की तैयारी शुरू कर दी है। कायाकल्प अभियान के तहत शहर के विभिन्न एमआर सहित कॉलाेनियों व मुख्य शहर की डामर व सीसी सड़कों के लिए टेंडर निकालने की तैयारी की जा रही है। इसमें 24 सड़कों पर डामरीकरण का कार्य किया जाएगा जबकि 13 सड़कों पर सीमेंट कांक्रीट कार्य होगा। इस कार्य पर करीब 7 करोड़ रुपए खर्च होंगे