
सर्विस रोड के लिए इस हिस्से में बाधक निर्माण हटना हैं।
देवास। उज्जैन से देवास के बीच बन रहे फोरलेन का कार्य 90 प्रतिशत से ज्यादा पूरा हो गया है। हालांकि कुछ जगहों पर अवरोध के कारण अभी भी कुछ दिक्कतें आ रही है। ऐसा ही मामला उज्जैन रोड बायपास स्थित नागूखेड़ी तिराहे पर भी देखने को मिल रहा है। फोरलेने प्रोजेक्ट के तहत तिराहे पर ओवरब्रिज बनाया गया है जिस पर से मक्सी बायपास की ओर से वाहन आकर उज्जैन की ओर जा रहे हैं। खास बात यह कि इस ब्रिज के बायीं ओर देवास से उज्जैन जाने वाले हिस्से में सर्विस रोड अभी तक नहीं बन पाया है। सर्विस रोड के नाम पर यहां केवल खुदाई कर मुरम डाली गई है। इसके बाद लंबे समय से काम बंद पड़ा है। ऐसे में देवास से उज्जैन की ओर जाने वाले सभी वाहन विपरित दिशा की लेन से होकर उज्जैन जा रही लेन पर पहुंच रहे हैं। यहीं ब्रिज भी खत्म रहा है जिस पर से तेजी से वाहन आते हैं। ऐसे में यहां वाहन निकालने के दौरान अकसर हादसे की आशंका बनी रहती है।
लोगों ने दिया था ज्ञापन
शहर से उज्जैन की ओर जाने वाले सभी वाहन विपरित दिशा से होकर उज्जैन जाने वाली लेन पर आ रहे हैं। जहां से उज्जैन लेन पर वाहन आते हैं वहीं मक्सी रोड की ओर आने वाले वाहन ब्रिज से उतरते हैं। ऐसे में यहां हादसे हो चुके हैं। कुछ दिन पहले नागूखेड़ी के लोगों ने इस संबंध में ज्ञापन देकर सर्विस रोड बनाने की मांग की थी।
बाधक बन रहे हैं निर्माण
जानकारी के अनुसार देवास से उज्जैन के लिए जाने वाले वाहनों के लिए जो सर्विस रोड बन रहा है उसमें कुछ निर्माण बाधक बन रहे हैं। बताया जा रहा है कि इन मकानों के लिए लोगों को मुआवजा दिया जा चुका है लेकिन वे निर्माण नहीं हटा रहे हैं। ऐसे में सर्विस रोड का कार्य आगे नहीं बढ़ पा रहा है। पूर्व में कलेक्टर, एसडीएम भी दौरा कर चुके हैं। लोगों को समझाइश दी गई लेकिन अभी तक बाधक निर्माण नहीं हट सके हैं। जब भी टीम पहुंचती है तो यहां विरोध शुरू हो जाता है।
दूसरी लेन भी खतरनाक
सर्विस रोड बने तब तक के लिए निर्माण कंपनी द्वारा उज्जैन से देवास आई लेन पर बीच में डिवाइडर बनाकर वाहन निकलने के इंतजाम किए गए हैं लेकिन यह जगह भी खतरनाक बनती जा रही है। यहां डिवाइडर को थोड़ा और आगे बढ़ाने की जरूरत है। अभी इस लेन से उस लेन में आने-जाने वाले वाहन आमने-सामने हो रहे हैं। साथ ही यहां रेडियम या रिफलेक्टर भी नहीं लगाए गए हैं। ऐसे में हादसों की आंशका बनी रहती है। अब यातायात पुलिस एनएचएआई व निर्माण कंपनी को पत्र लिखने जा रही है।
वर्जन
-डिवाइडर को आगे बढ़ाने, रिफलेक्टर आदि के इंतजाम करने के लिए एनएचएआई के अफसरों व निर्माण कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर को पत्र लिखा जा रहा है। जल्द सर्विस रोड का कार्य पूरा करने को भी कहा जाएगा।-पवन कुमार बागड़ी, टीआई यातायात
-फोरलेन का कार्य लगभग अंतिम चरण में है। नागूखेड़ी ब्रिज के समीप कुछ लोग जमीन खाली नहीं कर रहे हैं। उन्हें मुआवजा मिल चुका है। समझाइश देकर जगह खाली कराई जाएगी। फिर भी नहीं हटते हैं तो सख्ती से हटाकर सर्विस रोड का कार्य शुरू कराया जाएगा।-प्रदीप सोनी, एसडीएम
Published on:
22 Jun 2023 07:12 pm
बड़ी खबरें
View Allदेवास
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
