19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मांधाता किसका प्राचीन नाम, किस चंदेल राजा ने किया था गजनवी का सामना…

-राज्य सेवा, वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा में जनरल स्टडी का पेपर रहा सरल, कई परीक्षार्थी बोले आएंगे अच्छे नंबर

less than 1 minute read
Google source verification
मांधाता किस प्राचीन नगर नाम, किस चंदेल राजा ने किया था गजनवी का सामना...

मांधाता किस प्राचीन नगर नाम, किस चंदेल राजा ने किया था गजनवी का सामना...

देवास. मांधाता किस प्राचीन नगर का नाम है, किस चंदेल राजा ने महमूद गजनवी का सामना किया था, विश्व स्वास्थ्य संगठन की स्थापना कब हुई, इसरो का पूरा नाम क्या है, मप्र के किस जिले में लिंगानुपात सबसे कम है...ऐसे ही कई रोचक प्रश्न आए रविवार को शहर के 15 केंद्रों पर हुई राज्य सेवा, वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा के पहली पाली में हुए जनरल स्टडी के पेपर में। परीक्षार्थियों के अनुसार पेपर काफी सरल रहा और उनको अच्छे नंबर आने की उम्मीद है।
परीक्षा के लिए पूरे शहर में कुल 15 केंद्र बनाए गए हैं। यहां 3500 से अधिक परीक्षार्थी दर्ज थे हालांकि कई केंद्रों पर परीक्षार्थियों की अनुपस्थिति काफी अधिक रही। पहला पेपर सुबह 10 से 12 बजे तक हुआ, वहंी दूसरा पेपर दोपहर दो बजे से शुरू हुआ। परीक्षा कक्षों में प्रवेश से सख्त चेकिंग की गई, जूते-मोजे, बेल्ट आदि उतरवाए गए। सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से हर केंद्र पर टीआई सहित करीब 8-10 जवान तैनात किए गए थे। वहीं उडऩदस्तों ने भ्रमण करे परीक्षा की गतिविधि पर नजर रखी। पहला पेपर 200 अंकों का था जिसमें 100 वस्तुनिष्ठ शामिल थे। इसमें इतिहास, जनरल नॉलेज, कंप्यूटर, करंट अफेयर, भूगोल, लोककला, लोकसभा-राज्यसभा, राज्यपाल आदि से जुड़े प्रश्नों का समावेश किया गया था। प्रमुख प्रश्नों में भोपाल गैस त्रासदी कब हुई, काली मिट्टी मप्र में किस क्षेत्र नहीं मिलती, मिड डे मील की शुरुआत कब की गई, भेल को महारत्न उद्यम का दर्जा कब मिला, इंदिरा गांधी ट्राइबल विवि मप्र में कहां है, गोटमार मेला मप्र के किस जिले में होता है...शामिल थे। युवतियों व महिलाओं की परीक्षा से पहले जांच के लिए महिला पुलिस भी तैनात की गई थी।