24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सेवा कार्यों की सराहना करने के लिए धन्यवाद देवास, जल्दी ही आऊंगा- सोनू सूद

-स्व तुकोजीराव पवार स्टेडियम पर चावल से बनाया पोट्रेट, मुंबई से लाइव जुड़े फिल्म अभिनेता सूद, संस्था सदस्यों से बात कर की सराहना

2 min read
Google source verification
तुकोजीराव पवार स्टेडियम में यह पोट्रेट तैयार किया गया।

तुकोजीराव पवार स्टेडियम में यह पोट्रेट तैयार किया गया।

देवास। कोरोना काल में जब हर कोई अपनी जान बचाने में लगा था, उस समय कोरोना योद्धा के रूप में उभरकर सामने आए फिल्म अभिनेता सोनू सूद के सेवा कार्यों की हर कोई सराहना कर रहा है। इसी कड़ी में शहर की संस्था हैल्पिंग हैंड्स ने एक अनूठा कीर्तिमान रचा। स्व. तुकोजीराव पवार स्टेडियम में 2500 किलो चावल से अभिनेता सोनू सूद का विशालकाय पोट्रेट तैयार किया। रविवार दोपहर इस पोट्रेट को देखने के लिए मुंबई से फिल्म अभिनेता सूद लाइव जुड़े और संस्था के इस प्रयास की सराहना की। उन्होंने उपस्थित लोगों से चर्चा करते हुए कहा कि कोरोना के दौरान मुश्किल की घड़ी में हमने एक टीम के रूप में कार्य कर लोगों की सेवा की। वर्तमान में भी मेरा यही प्रयास रहता है कि मेरे या मेरी टीम के पास यदि कोई जरूरतमंद पहुंचे तो उसकी उचित मदद हो सके। चावल से बना अपना पोट्रेट देखकर रोमांचित हुए सूद ने इस कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि मेरे व मेरी टीम के सेवा कार्यों की सराहना करने के लिए धन्यवाद देवास। मैं जल्दी ही देवास आकर रूबरू संस्था के सदस्यों व प्रशंसकों से मिलूंगा। अभिनेता सूद करीब 30 मिनट तक लोगों से चर्चा की। साथ ही पोट्रेट बनाने वाले सदस्यों से बात कर उनके कार्य की सराहना की। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में नाहर दरवाजा थाना प्रभारी रमेश कलथिया व अन्य उपस्थित थे। संस्था अध्यक्ष शुभम विजयवर्गीय ने अतिथियों का स्वागत किया व अभिनेता सूद को इस पोट्रेट के संबंध में पूरी जानकारी दी। आभार महेश चौहान ने माना।

पोट्रेट बनाने वाली टीम का किया सम्मान

स्टेडियम परिसर में आयोजित कार्यक्रम में अतिथियों की उपस्थिति में पोट्रेट तैयार करने वाली टीम के सदस्य भावेश नामदेव, अनन्या नाइक, शिवानी कुमावत, गौरव नामदेव आदि का सम्मान किया गया। इस दौरान संस्था हैल्पिंग हैंडस के सदस्य अरुणा सोनी, परिणीता बग़दरे, कुसुम अग्रवाल, ऋतु सवनेर, दीपिका देव, डिंपल शर्मा, रीना जैन, बबीता पवार, स्वाति नामदेव, मोनिका सिंह, खुशी अग्रवाल, नयन जैन, मनोज शर्मा, भूपेन्द्र मॉर्य, महेश जायसवाल आदि उपस्थित थे।

ढाई बीघा में बनाया पोट्रेट

संस्था सदस्यों द्वारा करीब ढाई बीघा जमीन पोट्रेट तैयार किया गया। इसे 135 बाय 180 फीट में ब्लैक बैकग्राउंड पर चावल से बनाया गया। इसकी तैयारी कलाकार व संस्था सदस्य भावेश नामदेव के नेतृत्व में 7 अप्रैल से शुरू की गई थी। संस्था के 20 सदस्यों ने इसे मिलकर बनाया। रविवार को सुबह पोट्रेट बनकर तैयार हुआ। संस्था अध्यक्ष विजयवर्गीय ने बताया चावल हमें शहर के नागरिकों से ही दान स्वरूप प्राप्त हुआ। कार्यक्रम के बाद अब उक्त चावल को शहर की विभिन्न गरीब बस्तियों में वितरित किया जाएगा।