24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मैं संकेत दे रही हूं कि इस बार कांग्रेस पार्टी बिल्कुल छोड़ेगी नहीं

-देवास पहुंची प्रभारी मंत्री ने भाजपा कार्यालय पर पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से कहा, कलेक्टोरेट में समीक्षा बैठक ली

less than 1 minute read
Google source verification
प्रभारी मंत्री ने कलेक्टोरेट में ली समीक्षा बैठक।

प्रभारी मंत्री ने कलेक्टोरेट में ली समीक्षा बैठक।

देवास। जिले की प्रभारी मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया बुधवार को देवास पहुंची। कलेक्टोरेट में समीक्षा बैठक लेने के बाद वे भाजपा जिला कार्यालय पहुंची। यहां प्रभारी मंत्री सिंधिया ने पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान प्रभारी मंत्री ने कहा कि कहने के लिए की समय अब नहीं है। छह माह ही चुनाव में बाकी है। भाजपा का निशान लेकर हमें आगे बढ़ना है। बूथ लेवल के कार्यकर्ताओं व पन्ना प्रभारियों तक पहुंचना है। हम प्रयास कर रहे हैं कि गुजरात में जिस तरह के रिजल्ट आए वैसा मॉडल यहां अपनाया जाए। आप मत समझना की शिवराज सरकार है, लाडली बहना योजना सहित इतनी सारी योजनाएं चल रही है और हम अपने वोटर को लुभा रहे हैं। आप देख लेना कि अधिकारी का आपके साथ कैसा बर्ताव कर रहा है। वो पहले से ही हवा सूूंघ लेता है। अगर वो आपकी बात नहीं मान रहा है तो मतलब आपको और ज्यादा काम करना पड़ेगा। आप ये मत समझो कि सारी सीटें जीत रहे हैं। मैं संकेत दे रही हूं आप सबको कि इस बार कांग्रेस पार्टी बिल्कुल छोड़ेगी नहीं। प्रभारी मंत्री ने सभी को चुनाव के लिए जुट जाने के लिए कहा।
कार्यकर्ताओं को सचेत रहने के लिए कहा
उधर अधिकारियों के हवा सूंघने वाली बात पर मीडिया ने जब प्रभारी मंत्री से सवाल किए तो उन्होंने कहा कि मेरा कहना था कि अधिकारियों को हवा मालूम होती है। कार्यकर्ताओं को ये नहीं सोचना चाहिए कि चुनाव आसानी से जीता जाता है। कार्यकर्ताओं से कहा है कि सचेत होना पड़ेगा। चुनाव में आखिरी दम तक लड़ते हैं।