
देवास: रालिन पॉलिमर्स कंपनी में लगी भीषण आग, दीवार तोडक़र काबू के प्रयास, 15 घंटे से ज्यादा लगे
देवास. शहर के औद्योगिक क्षेत्र स्थित प्लास्टिक के दाने से थैलियां बनाने वाली कंपनी रॉलिन पॉलिमर्स मेंं शनिवार रात को अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और एक के बाद एक नगर निगम के कई दमकल वाहनों को बुलाना पड़ा। निजी कंपनी सहित बैंक नोट प्रेस के दमकल वाहन की मदद भी ली गई लेकिन लगातार 14 घंटे के प्रयास के बाद भी रविवार दोपहर 1.30 बजे तक आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका था। आग मेंं कंपनी के अंदर सामान, मशीनें आदि जलकर स्वाहा हो गई हैं, बड़े नुकसान की आशंका है हालांकि इसका आकलन आग बुझने के बाद ही हो पाएगा। आग बुझाने के लिए कई जगह कंपनी की दीवारों को तोडक़र रास्ता बनाना पड़ा। वहीं आग से कई दीवारों को नुकसान पहुंचा है, कई जगह प्लास्टर उखडक़र गिर रहा है। नगर निगम के फायर टेक्नीशियन अनुभव चंदेल ने बताया रविवार दोपहर 1 बजे तक की स्थिति में आग नियंत्रण में आ गई थी, हालांकि इसे पूरी तरह बुझाने में अभी और समय लगेगा। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है, आग बुझाने में हमारे दर्जनभर से अधिक कर्मचारी रात व दिन में लगे रहे। चार दमकल वाहन सतत लगे रहे, एक-एक वाहन से चार से पांच चक्कर लगाए हैं।
एक माह के अंदर आग लगने की कई बड़ी घटनाएं
देवास शहर में एक माह के अंदर कई बड़ी घटनाएं आग लगने की हो चुकी हैं। इनमें चंदाना रोड पर ट्रांसफॉर्मर वर्कशॉप, उज्जैन रोड पर रिमोल्ड टायर गोदाम, बावडिय़ा में प्लास्टिक बारदान गोदाम, भोपाल रोड पर आर्टिसन बांस फैक्टरी आदि की आगजनी शामिल है।
Published on:
30 Apr 2023 01:30 pm
बड़ी खबरें
View Allदेवास
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
