20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तहसील कार्यालय परिसर में स्टांप वेंडरों की दूर-दूर स्थित दो दुकानों में आग, बीच की सुरक्षित

-साजिश के तहत आग लगाने का आरोप, लाखों रुपए का नुकसान, आग से दस्तावेज सहित प्रिंटर, लैपटॉप, फर्नीचर खाक

less than 1 minute read
Google source verification
तहसील कार्यालय परिसर में स्टांप वेंडरों की दूर-दूर स्थित दो दुकानों में आग, बीच की सुरक्षित

तहसील कार्यालय परिसर में स्टांप वेंडरों की दूर-दूर स्थित दो दुकानों में आग, बीच की सुरक्षित

देवास. तहसील कार्यालय के समीप स्टाम्प वेंडरों की गुमटियों में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक काफी दस्तावेज, प्रिंटर, लैपटॉप आदि सामान जलकर खाक हो गया। आग जानबूझकर लगाने का आरोप लगाया गया है। आग से लाखों रुपए का नुकसान होने की बात दुकानदारों ने कही है। मामले में कोतवाली पुलिस जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार मुबारिक खान निवासी आनंदनगर व तनवीर पिता अबरार शेख निवासी मिर्जा बाखल देवास की गुमटियों में आग लगी। सूचना मिलने पर ये लोग दुकानों पर पहुंचे, पुलिस टीम व नगर निगम का दमकल वाहन भी मौके पर पहुंचा और मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। बताया जा रहा है कि शाम होते ही यहां नशेड़ी व असामाजिक तत्व सक्रिय हो जाते हैं। आग लगने से कई प्रिंटर, लैपटॉप, कुर्सी-टेबल आदि जला है, इसमें दो लाख रुपए से अधिक का नुकसान हुआ है। उधर कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फरियादी मुबारिक पिता सलामत खान की शिकायत पर अंंगार के तहत कायमी करके जांच की जा रही है। फरियादी ने दो प्रिंटर, दो लैपटॉप, फर्नीचर सहित एक लाख रुपए से अधिक की जानकारी दी है। आग कैसे लगी, अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है, जांच की जा रही है।
जानबूझकर लगाई गई है आग-शेख
सर्विस प्रोवाइडर तनवीर शेख ने आरोप लगाते हुए बताया कि जिन दो दुकानों में आग लगी वो जुड़ी हुई नहीं बल्कि दूर-दूर हैं। इनके बीच की सभी दुकानें सुरक्षित हैं, इससे स्पष्ट है कि साजिश के तहत जानबूझकर आग लगाई गई है। हमारी मांग है कि गंभीरता से मामले की जांच की जाए, आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जाएं, आग के बाद जो लोग बाहर निकलते दिखें, उनको हम पहचान सकते हैं। मेरी दुकान में आग से करीब डेढ़ लाख रुपए का नुकसान हुआ है।