20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO NEWS… ऐसा क्या हुआ जो नाराज मंत्री पटेल बोले थाना सस्पेंड…बर्खास्त, नौकरी लायक नहीं हो तुम जेल भेजना चाहिए, होना चाहिए एफआईआर

कांटाफोड़ मार्ग पर गिट्टी से भरे खड़े डंपर से हुआ हादसा, लोगों ने मंत्री के वाहन को घेरा तो पहुंचे थाने

less than 1 minute read
Google source verification
ऐसा क्या हुआ जो नाराज मंत्री पटेल बोले थाना सस्पेंड...बर्खास्त, नौकरी लायक नहीं हो तुम जेल भेजना चाहिए, होना चाहिए एफआईआर

ऐसा क्या हुआ जो नाराज मंत्री पटेल बोले थाना सस्पेंड...बर्खास्त, नौकरी लायक नहीं हो तुम जेल भेजना चाहिए, होना चाहिए एफआईआर

देवास. सतवास के समीप कांटाफोड़ मार्ग पर डाबरी गेट पर गिट्टी से भरे खड़े डंपर से गुरुवार रात को कुछ लोग टकरा गए, इसी दौरान प्रदेश के मंत्री कमल पटेल जा रहे थे। मौके पर लगी भीड़ ने मंत्री के वाहन को घेर लिया, कहा कई दिनों से ये खराब डंपर खड़ा है, बार-बार हादसे हो रहे हैं। इसके बाद मंत्री पटेल ने वीडियो बनाया और फिर थाने जा पहुंचे। यहां जमकर क्लास ली।
उन्होंने टीआई अमित जादौन ने कहा पांच दिन से डंपर खड़ा है कितने लेाग टकरा गए, शर्म नहीं आती। यदि डंपर को हटवा नहीं सकते थे तो रेडियम लगा देते, बचाव के कुछ उपाय करवाते। मेरे सामने चार लोग टकराए, लोगों ने घेरा, थाने से एक किमी दूर ही तो है, क्या किया तुम लोगों ने। तुम लोगों के कारण सरकार बदनाम होती है, पूरा थाना सस्पेंड, बर्खास्त, नौकरी करने लायक नहीं हो। तुम लोगों को जेल भेजना चाहिए, एफआईआर होना चाहिए, तनख्वाह किस बात की लेते हो।
रात में गिट्टी खाली करवाना किया शुरू
मंत्री पटेल के क्लास लेने के बाद पुलिस एक्शन में आई और रात में डंपर से गिट्टी खाली करवाने की शुरुआत की गई। हालांकि आधा डंपर खाली होने के बाद भी वो टस से मस नहीं हुआ। बाद में शुक्रवार सुबह फिर से गिट्टी खाली करवाकर डंपर को मौके से हटवाया गया।
जो टकराया उसे मामूली चोट
जानकारी के अनुसार डंपर खराब होने के कारण डंपर दो दिनों से खड़ा था। वजन अधिक होने के कारण उसे हटा पाना संभव नहीं था। टीआई अमित जादौन ने बताया गुरुवार रात को डंपर से एक व्यक्ति टकरा गया था, उसे हल्की चोट आई थी। अस्पताल से इलाज करवाकर वो चला गया था, वहां उसने बताया भी नहीं था कि हादसे में घायल हुआ है। डंपर को खाली करके हटवा दिया गया है।