
इंदौर-देवास रेलवे ट्रैक पर...चलती ट्रेन से गिरी सिक्योरिटी गार्ड की बंदूक, आरपीएफ ने रात में सर्चिंग कर ढूंढ निकाली
देवास. देवास-इंदौर रेलवे ट्रैक पर देवास और बिंजाना रेलवे स्टेशन के बीच इंदौर-जबलपुर ओवरनाइट एक्सप्रेस से सफर कर रहे एक सिक्योरिटी गार्ड की लाइसेंसी बंदूक शनिवार रात को चलती ट्रेन से गिर गई। इसकी सूचना मिलने के बाद देवास रेलवे स्टेशन से आरपीएफ की टीम पहुंची और अंधेरे में काफी देर की मशक्कत के बाद बंदूक को ढूंढ निकाला। बंदूक के साथ पांच कारतूस भी थे वह भी मिल गए हैं, हालांकि नीचे गिरने से बंदूक तीन हिस्सों में खुल गई थी।
आरपीएफ थाना देवास में पदस्थ एएसआई राजेंद्र कुमार नागावत ने बताया ट्रेन में दो कोच के बीच जॉइंट वाली जगह से नीचे गिरी बंदूक के बारे में सिक्युरिटी गार्ड अतिबल सिंह पिता रुकम ङ्क्षसह निवासी वार्ड ११ सरकारी विद्यालय के पास असोखर मेहगाव भिंड ने ट्रेन के गार्ड को बताय था। इसके बाद ट्रेन के गार्ड ने गाड़ी के देवास स्टेशन पहुंचने पर बंदूक गिरने के बारे में आरपीएफ को सूचना दी, सिक्युरिटी गार्ड भी थाने पहुंचा फिर मौके के लिए आरपीएफ की टीम रवाना हुई। सर्चिंग करते हुए देवास से करीब 4-5 किलोमीटर दूर बंदूक को रात में ही खोज निकाला गया। बंदूक गिरने से खुलकर 3 टुकड़े में हो गई थी। उसके साथ 5 कारतूस थे, वह भी मिल गये। सिक्युरिटी गार्ड इंदौर से मक्सी जा रहा था। आरपीएफ थाने में टीआई राकेश यादव के मार्गदर्शन में कागजी कार्रवाई पूरी करके सिक्योरिटी गार्ड को उसकी बंदूक लौटा दी गई। सिक्योरिटी गार्ड ट्रेन में जनरल डिब्बे में सवार था। बंदूक की तलाश में एएसआई सहित समय सिंह, अनिल व स्वामी टीम में शामिल रहे। इन सभी को सिक्योरिटी गार्ड अतिबल ने धन्यवाद दिया।
बिंजाना की ओर से चाबीमेन भी आ गया था बंदूक की तलाश करते हुए
जिस समय देवास की ओर से मौके पर जाकर आरपीएफ की टीम बंदूक की तलाश कर रही थी उसी दौरान बिंजाना की ओर से चाबी मेन कांजीलाल भी बंदूक की तलाशी करते हुए आ गया था।
Published on:
02 Jul 2023 10:54 am
बड़ी खबरें
View Allदेवास
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
