
पत्रिका जनप्रहरी अभियान: लीड केपी कॉलेज में हुआ संवाद...बेदाग छवि व योग्य उम्मीदवारों को प्राथमिकता दें सभी राजनीतिक दल
देवास. जिले के लीड केपी कॉलेज में पत्रिका के जनप्रहरी अभियान के तहत बुधवार को विद्यार्थियों ने भागीदारी करते हुए वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य में अपने सुझाव दिए। विद्यार्थियों ने मतदाता जागरुकता के साथ ही राजनीतिक पार्टियों से साफ छवि वाले योग्य उम्मीदवारों को उम्मीदवार बनाने की बात कही। डॉ. एसपीएस राणा ने कहा इस साल विधानसभा, अगले साल लोकसभा चुनाव होना हैं। समय-समय पर अन्य चुनाव भी आते रहते हैं जिसमें जनप्रतिनिधि हमारे द्वारा चुनकर आते हैं। अत: इसके लिए यह आवश्यक है कि आने वाले समय में हम ऐसे जनप्रतिनिधि का चुनाव करें जो स्वच्छ छवि के हों और अपराधों से मुक्त हों, जनता के सुख-दु:ख में साथ दें, विकास के लिए तत्पर हो। हमारे क्षेत्र का विकास चाहें और हमारे लिए आगे बढक़र कार्य करें। डॉ. संजय गाडगे ने कहा आपराधिक रिकॉर्ड वाले लोगों को टिकट नहीं मिलने चाहिए, स्वच्छ छवि के लोगों को आगे आना चाहिए और साफ सुथरे एवं शिक्षित उम्मीदवार को चुनना चाहिए। इसलिए मतदान का प्रतिशत अधिक होना भी आवश्यक है। आने वाले समय में राजनीति में बदलाव की आवश्यकता है। इसमें युवा पीढ़ी की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण रहने वाली है।
पत्रिका के अभियान के तहत लिया संकल्प
संवाद में यह बात भी सामने आई कि जनप्रतिनिधि अपनी जिम्मेदारियों से मुंह मोड़ रहे हैं। लोगों की समस्याओं को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है और जनता से दूरी बनाई जा रही है, ऐसा अब नहीं चलेगा, राजनीतिक दलों हो यह अच्छे से समझना होगा। पत्रिका के अभियान के तहत स्वच्छ छवि के प्रत्याशी को चुनने, अधिक से अधिक मतदान करने व इसके लिए लोगों को प्रेरित करने के लिए संकल्प लिया गया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. रतनसिंह अनारे, डॉ. राकेश कोटिया, डॉ. मनोज सोनगरा, संग्राम साठे, डॉ. सत्यम सोनी सहित विद्यार्थी मौजूद रहे।
Published on:
27 Jul 2023 01:33 pm
बड़ी खबरें
View Allदेवास
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
