20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO NEWS… चुनावी साल में देवास में ब्रिज की राजनीति: जबरन ब्रिज के बाद मंडी ब्रिज की कांग्रेसियों ने कराई शुरुआत, पुलिस से झूमाझटकी

-जमकर हुआ हंगामा व नारेबाजी, बेरेकेड्स ब्रिज से हटाकर किनारे की सडक़ पर लगाए, वाहनों को ब्रिज की ओर मोड़ा

less than 1 minute read
Google source verification
चुनावी साल में देवास में ब्रिज की राजनीति: जबरन ब्रिज के बाद मंडी ब्रिज का कांग्रेसियों ने कराई शुरुआत, पुलिस से झूमाझटकी

चुनावी साल में देवास में ब्रिज की राजनीति: जबरन ब्रिज के बाद मंडी ब्रिज का कांग्रेसियों ने कराई शुरुआत, पुलिस से झूमाझटकी

देवास. विधानसभा के चुनावी साल में देवास में जमकर राजनीति हो रही है। विकास कार्यों की स्वीकृति, निर्माण, शुभारंभ का श्रेय लेने की होड़ मची है। कुछ माह पहले एबी रोड के रामनगर चौराहा से बावडिय़ा तक बने 1.7 किमी फ्लाय ओवरब्रिज का कांग्रेसियों ने नामकरण जबरन ब्रिज के नाम से किया था। अब एबी रोड पर दूसरे तैयार फ्लाय ओवरब्रिज का कृषि उपज मंडी क्षेत्र में कांग्रेसियों ने गुरुवार को जमकर हंगामा करते हुए शुभारंभ कर दिया। इस दौरान जहां जमकर नारेबाजी हुई वहीं बेरेकेड्स को लेकर पुलिस से खींचतान, झूमाझटकी का दौर भी चलता रहा। कांग्रेसियों ने फ्लाय ओवरब्रिज पर रखे बेरेकेड्स खींचकर हटाए और उनको आसपास से निकले रास्तों पर रख दिया। वाहन चालकों को ब्रिज से निकलने के लिए कहा गया। पुलिस ने रोकने का प्रयास भी किया लेकिन बात नहीं बनी। एक मैजिक वाहन में २० से अधिक कांग्रेस कार्यकर्ता लटक गए और नारेबाजी करते रहे।
कई माह से बनकर था तैयार, नहीं हो रही थी शुरुआत
कृषि उपज मंडी के समीप फ्लाय ओवरब्रिज कांग्रेस नेता मनोज राजानी की गंगा इंडस्ट्रीज के समीप से लेकर कृषि उपज मंडी क्रमांक-1 तक बना है। इसका निर्माण कार्य कई साल से चल रहा था। कुछ माह पहले काम पूरा भी कर लिया गया था लेकिन फ्लाय ओवरब्रिज का शुभारंभ नहीं किया जा रहा था। इसे देखते हुए कांग्रेस ने इसका शुभारंभ कर दिया।
पिछले साल रेलवे ओवरब्रिज को लेकर हुई थी राजनीति
पिछले साल सिविल लाइन रोड पर बने रेलवे ओवरब्रिज के शुभारंभ को लेकर भी राजनीति हुई थी। तब भी कांग्रेस, भाजपा ने शुभारंभ किया था। असल में इन ब्रिजों की स्वीकृति व निर्माण को लेकर दोनों ही दल दावे करते हैं। कांग्रेस का कहना है हमने स्वीकृति दिलाई जबकि भाजपा का कहना है कि हमने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी व रेलवे मंत्री से बात की थी।