21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO NEWS… त्यौहारों को लेकर पुलिस के पुख्ता इंतजाम, निकाला फ्लैग मार्च

-शहर के प्रमुख मार्गोंं से किया भ्रमण, एएसपी भी हुए शामिल

less than 1 minute read
Google source verification
त्यौहारों को लेकर पुलिस के पुख्ता इंतजाम, निकाला फ्लैग मार्च

त्यौहारों को लेकर पुलिस के पुख्ता इंतजाम, निकाला फ्लैग मार्च

देवास. त्यौहारों के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर फोर्स की तैनाती की तैयारी करने के साथ ही मोबाइल टीमें भी भ्रमण कर नजर रखेंगी। शुक्रवार शाम को पुलिस अधिकारियों व जवानों ने मिलकर फ्लैग मार्च निकाला। कुछ क्षेत्रों में पैदल मार्च निकला तो कुछ जगह वाहनों से फोर्स ने भ्रमण किया। मुख्य शहर के फ्लैग मार्च की शुरुआत कोतवाली थाना परिसर से हुई। यहां पुलिस के साथ ही सशस्त्र बल के जवान भी मौजूद रहे। यहां से एमजी रोड व अन्य स्थानों पर भ्रमण किया गया। इसके अलावा अंचल में भी पुलिस ने फ्लैग मार्च अलग-अलग समय पर निकाले। कोतवाली से निकले फ्लैग मार्च मेंं एएसपी मंजीतसिंह चावला भी शामिल हुए।
कई जगह रोका गया यातायात
फ़्लैग मार्च निकालने के दौरान शहर के कई चौराहों पर यातायात को रोकना पड़ा। इस दौरान कई बाइक सवारों को इतनी जल्दी थी कि बीच में ही वाहन आगे बढ़ाने लगे।
एक सप्ताह से आरएएफ की बटालियन कर रही है भ्रमण
पिछले करीब एक सप्ताह से रेपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) की बटालियन शहर से लेकर अंचल तक के विभिन्न थाना क्षेत्रों का भ्रमण कर रही है। इस दौरान उनके द्वारा फ्लैग मार्च निकालने के साथ ही भौगोलिक स्थिति भी समझी जा रही है, संवेदन व अति संवेदनशील क्षेत्रों की जानकारी भी जुटाई जा रही है ताकि विशेष परिस्थिति में त्वरित कदम उठाए जा सकें। 10 से अधिक थाना क्षेत्रों में रेपिड एक्शन फोर्स की बटालियन भ्रमण कर चुकी है। इसमें अधिकारी व जवानों की संख्या 53 है।