15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंदौर-देवास-उज्जैन रेल लाइन दोहरीकरण… पॉवर ब्लॉक के चलते 2 फरवरी तक देवास नहीं आएगी भोपाल-इंदौर एक्सप्रेस

उज्जैन से सीधे फतेहाबाद होते हुए पहुंचेगी इंदौर, रात में भोपाल व अन्य छोटे स्टेशन से देवास आने वाले यात्रियों को आ रही दिक्कतें

less than 1 minute read
Google source verification
इंदौर-देवास-उज्जैन रेल लाइन दोहरीकरण... पॉवर ब्लॉक के चलते 2 फरवरी तक देवास नहीं आएगी भोपाल-इंदौर एक्सप्रेस

इंदौर-देवास-उज्जैन रेल लाइन दोहरीकरण... पॉवर ब्लॉक के चलते 2 फरवरी तक देवास नहीं आएगी भोपाल-इंदौर एक्सप्रेस

देवास. भोपाल से देवास होकर इंदौर तक चलने वाली भोपाल-इंदौर एक्सप्रेस 2 फरवरी तक देवास स्टेशन नहीं आएगी। इसका कारण है इंदौर-देवास-उज्जैन रेल लाइन दोहरीकरण के चलते बरलाई-कड़छा खंड में विद्युत संबंधी कार्य करने के लिए रोजाना रात में पॉवर ब्लॉक लेना। 27 जनवरी से यह ट्रेन उज्जैन से सीधे फतेहाबाद होकर इंदौर जाने की शुरुआत हो गई है। ऐसे में इस ट्रेन से भोपाल व अन्य छोटे स्टेशनों से देवास आने वाले यात्रियों को दिक्कतें आ रही हैं, इनको उज्जैन उतरना पड़ रहा है, पहले दिन इसके बदले रूट की जानकारी कई यात्रियों को नहीं थी।
रात 12 से सुबह 4 बजे तक पॉवर ब्लॉक
इंदौर-देवास-उज्जैन रूट पर ट्रेनों का दबाव सुबह 4 बजे से लेकर रात 12 बजे तक अधिक रहता है। ऐसे में बिजली संबंधी कार्य करने के लिए रात 12 से सुबह 4 बजे के बीच का पॉवर ब्लॉक लिया जा रहा है। इस समय में यही ट्रेन रोजाना देवास आती है।
दो रातों में मेंढकी रेलवे ओवरब्रिज के पास चला काम
देवास रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार पॉवर ब्लॉक के तहत पहले दिन शुक्रवार रात व दूसरे दिन शनिवार रात को मेंढकी ओवरब्रिज के समीप ओएचई (ओवर हेड इक्युपमेंट्स) का कार्य रेलवे की टीम द्वारा किया गया। यह कार्य देवास के आसपास व अन्य जगहों पर कई जगह किया जाना है।
देररात 3.41 बजे है का है देवास आने का समय
भोपाल-इंदौर एक्सप्रेस (19304) का भोपाल से रवाना होने का प्रतिदिन का समय रात 11.10 बजे का है। यह ट्रेन उज्जैन होकर देवास में देररात करीब 3.41 बजे देवास पहुंचती है। 27 जनवरी की रात से इसका देवास आना बंद हो गया है, 2 फरवरी तक यह ट्रेन देवास नहीं आएगी।