
एयरपोर्ट की तरह हाईटेक होगा देवास का रेलवे स्टेशन कई चरणों में खर्च होंगे 65 करोड़
देवास. अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल होने के बाद देवास रेलवे स्टेशन के दिन फिरने जा रहे हैं। योजना के तहत कई चरणों में करीब ६५ करोड़ रुपए खर्च करके सुविधाओं, संसाधनों को हाइटेक किया जाएगा। पहले चरण में २९ करोड़ रुपए से काम होगा, इसका शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार सुबह वर्चुअली जुडक़र किया। सैकड़ों बच्चे, जनप्रतिनिधि, यात्री इसके साक्षी बने। इस दौरान स्कूली बच्चों ने जहां सांस्कृतिक व देशभक्ति के कार्यक्रमों से मन मोहा वहीं पूर्व में वहीं विविध स्पर्धाओं में विजेता रहने वालों को अतिथियों ने पुरस्कृत किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद महेंद्रसिंह सोलंकी ने कहा आज भी देश में रेल का सफर सहज व सुविधाजनक व सस्ता है। आवागमन के सबसे अधिक साधनों में रेल का ही उपयोग किया जाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोगों की जरूरतों को भली-भांति समझते हैं, इसीलिए उन्होंने रेलवे की सुविधाओं के उत्थान पर ध्यान दिया है और इस योजना को क्रियान्वित किया जा रहा है। देवास के स्टेशन का अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना में चयन होना लोगों के लिए गर्व की बात है।कार्यक्रम में विधायक गायत्रीराजे पवार, भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव खंडेलवाल, देविप्रा अध्यक्ष राजेश यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष लीला अटारिया, महापौर गीता दुर्गेश अग्रवाल, नंदकिशोर पाटीदार, नरेंद्र सिंह राजपूत, गौतम सिंह राजपूत, पार्षद शीतल गेहलोत, विकास जाट, महेश चौहान सहित देवास, उज्जैन, रतलाम के रेलवे अधिकारी मौजूद रहे।
अगले चरण में इन स्टेशनों का शिलान्यास
सांसद सोलंकी ने कहा कि अगले चरण में शाजापुर, मक्सी, बेरछा, अकोदिया, शुजालपुर स्टेशनों का भी शिलान्यास होगा। देवास रेलवे स्टेशन को अत्याधुनिक बनाने के लिए उससे यहां से यात्रा करने वाले लोगों को सरल और सुलभ यात्रा मिल सकेगी। रेलवे स्टेशन में 65 करोड़ रुपए अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत स्वीकृत हुए हैं।
स्टेशन की जगह एयरपोर्ट जैसा होगा आभास
देवास रेलवे स्टेशन के प्रथम चरण में पैसेंजर वेटिंग रूम बनेंगे, पेयजल, टॉयलेट की व्यवस्था, पार्किंग की व्यवस्था ऐसी रहेगी कि यहां पर वाहनों का जाम नहीं लग पाएगा। ऐसा रेलवे स्टेशन बनाने की प्लानिंग है कि यहां आ रहे व्यक्ति को यह आभास हो कि किसी रेलवे स्टेशन नहीं अपितु किसी एयरपोर्ट पर आया है।
रेलवे ने हमेशा देश को जोडऩे का किया काम-पीएम मोदी
वर्चुअली संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारतीय रेल ने दशकों तक हमें अपने प्रियजनों से जोडऩे का काम किया है, इसने देश को जोडऩे का काम किया है। अब यह हमारा उत्तरदायित्व है कि हम रेल को एक बेहतर पहचान और आधुनिक भविष्य से जोड़ें। उन्होंने नए संसद भवन, कर्तव्य पथ, युद्ध स्मारक और स्टैच्यू ऑफ यूनिटी जैसी परियोजनाओं का विरोध किए जाने पर खेद व्यक्त किया। उन्होंने कहा नकारात्मक राजनीति से दूर हमने देश के विकास के कार्य को एक मिशन के रूप में लिया है और वोट बैंक तथा दलगत राजनीति से ऊपर उठकर इसे सर्वोच्च प्राथमिकता दी है।
रोड नहीं तो वोट नहीं के होर्डिंग लेकर आए, स्टेशन के बाहर दिया धरना
उधर कार्यक्रम के दौरान रेलवे स्टेशन के बाहर वार्ड क्रमांक-5 के रहवासियों ने सडक़ की मांग को लेकर धरना दिया। राजकुमार, मोहित शर्मा, गौरीशंकर, विजय मालवीय आदि ने बताया कि रेल लाइन दोहरीकरण के पहले कपारो कंपनी से लेकर उज्जैन बायपास तक डामर का रास्ता था लेकिन अब यह खराब होकर पूरी तरह से बंद हो गया है। कीचड़, गड्ढे से हादसे की आशंका के बीच बच्चे स्कूल आ-जा रहे हैं। रेलवे के अधिकारियों, जनसुनवाई में समस्या बता चुके हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। सडक़ की समस्या का निराकरण करवाया जाए। लोग रोड नहीं तो वोट नहीं लिखे होर्डिग, पोस्टर लेकर आए थे। सांसद सोलंकी ने धरने पर बैठे लोगों के बीच पहुंचकर समस्या सुनी और उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया।
Published on:
07 Aug 2023 01:03 am
बड़ी खबरें
View Allदेवास
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
