24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO NEWS… सावन का पहला सोमवार: हर साल तिल-तिल बढ़ते हैं बिलावली के महाकालेश्वर भगवान, सुबह से लगी कतार

-शहर के आधा दर्जन से ज्यादा प्रमुख शिवालयों सहित अंचल में दर्शन-वंदन के लिए पहुंच रहे भक्त

less than 1 minute read
Google source verification
सावन का पहला सोमवार: हर साल तिल-तिल बढ़ते हैं बिलावली के महाकालेश्वर भगवान, सुबह से लगी कतार

सावन का पहला सोमवार: हर साल तिल-तिल बढ़ते हैं बिलावली के महाकालेश्वर भगवान, सुबह से लगी कतार

देवास. श्रावण मास के 6 दिन बीतने के बाद पहला श्रावण सोमवार आज है। शहर से लेकर अंचल तक शिवालयों में सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। लोग जलाभिषेक, बिल्व पत्र, धतूरा, पुष्प आदि अर्पित कर भोलेनाथ की आराधना कर रहे हैं।
शहर से करीब पांच किमी दूर एबी रोड पर बिलावली गांव में स्थित महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन-वंदन के लिए भक्तों के पहुंचने का सिलसिला अल सुबह से शुरू हो गया था, सुबह से दोपहर तक यहां हजारों श्रद्धालु दर्शन कर चुके थे। मान्यता है कि इस मंदिर में विराजित महाकालेश्वर भगवान का शिवलिंग हर साल तिल-तिल बढ़ता है। दोपहर में भी दर्शन के लिए लंबी कतार लगी ही। कई भक्त देवास से पैदल चलते हुए मंदिर तक पहुंचे। इधर शहर में पुराना बस स्टैंड स्थित मन कामनेश्वर महादेव मंदिर, नाहर दरवाजा के समीप सोमेश्वर महादेव मंदिर, शंकरगढ़ में गिरिजेश्वर महादेव मंदिर, बाहरी गांव मेंढकीचक स्थित जीवनेश्वर महादेव मंदिर, मानस भवन मंदिर स्थित सिद्धेश्वर महादेव मंदिर, जूनियर राजबाड़ा के समीप केदारेश्वर महादेव मंदिर, कैलादेवी मंदिर परिसर स्थित ज्योर्तिलिंग महादेव मंदिर, मील रोड स्थित भोलेनाथ मंदिर सहित अन्य शिवालयों में बड़ी संख्या में भक्त जन पूजन के लिए पहुंच रहे हैं। कई जगह रामायण पाठ, भजनों की प्रस्तुति दी जा रही है। सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु ऐसे भी हैं जो महाकालेश्वर दर्शन के लिए पड़ोसी जिले उज्जैन गए हैं।
अंचल में इन मंदिर में उमड़ी आस्था
भौंरासा में भंवरनाथ मंदिर, भौंरासा-टोंकखुर्द मार्ग पर झरनेश्वर महादेव, चौबाराधीरा में गोपश्वर महादेव, सोकनच्छ में कोटेश्वर महादेव, पिपलेश्वर महादेव, करनावद में कर्णेश्वर महादेव, बागली के समीप जटाशंकर, सतवास क्षेत्र में धर्मेश्वर महादेव, नेमावर में सिद्धनाथ महादेव, बिजवाड़ में विजेश्वर महादेव, कांटाफोड़, ऋण मुक्तेश्वर महादेव, चंद्रकेश्वर महादेव मंदिर सहित अन्य शिवालयों में भक्त उमड़ रहे हैं।