
छात्रावास में नहीं बन रहा खाना, विद्यार्थी खुद बना रहे
देवास. शहर के उत्कृष्ट विद्यालय छात्रावास में 15 दिन से खाना नहीं मिलने से नाराज विद्यार्थियों ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेतृत्व में बुधवार को जिला शिक्षाधिकारी कार्यालय परिसर में प्रदर्शन किया। इसके बाद मौके पर पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक शर्मा को ज्ञापन सौंपा। विद्यार्थियों ने बताया कि कन्या व बालक छात्रावास में विभिन्न प्रकार की समस्याएं हैं। इस कारण ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। विद्यार्थियों ने बताया कि बालक छात्रावास में भोजन बनाने वाला नहीं है जिसके कारण वहां के छात्रों को स्वयं भोजन बनाना पड़ता है। इससे उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है। इस दौरान विद्यार्थियों ने कार्यालय परिसर में जमकर नारेबाजी भी की।
पढ़ाई करें या खाना बनाएं
छात्रों ने बताया कि हमारा छात्रावास करीब डेढ़ महीने लेट खोला गया। अब पिछले 15 दिन से सभी छात्र अपने हाथ से खाना बना रहे हैं। चार बार प्रिंसिपल के पास जा चुके हैं। प्रिंसिपल का कहना है कि कोई खाना बनाने वाला नहीं मिल रहा है। वे कहते हैं कि अपने हिसाब से देख लो। अब हम खाना बनाएं या पढ़ाई करें। यहां अच्छे खाने का बोला जाता है लेकिन खाना अच्छा नहीं मिलता। मेनू अनुसार कभी खाना नहीं मिला।गुणवत्ता ठीक नहीं
उधर बालिका छात्रावास को लेकर बताया कि बालिका छात्रावास में भोजन की गुणवत्ता ठीक नहीं है। उसकी जांच करने की मांग भी विद्यार्थियों ने की। इसके पहले भी छात्रावास में भोजन की शिकायत छात्राओं द्वारा की जा चुकी है। बावजूद इसके प्रशासन इस और कोई ध्यान नहीं दे रहा है। अभाविप के पदाधिकारियों ने कहा कि जल्द दोनों मांगों का निराकरण नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
पूर्व में अफसरों ने लिया था संज्ञान
उत्कृष्ट विद्यालय के छात्रावासों में खाने व अन्य दिक्कतों की शिकायत पूर्व में विद्यार्थियों ने कलेक्टर से की थी। इसके बाद तत्कालीन जिपं सीईओ ने निरीक्षण किया था जिसमें कमियां मिली थी। तब व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश दिए थे। विद्यार्थियों ने बताया कि निर्देश के बाद कुछ दिन सब ठीक रहा लेकिन फिर वैसे ही हालात हो गए थे।
-उत्कृष्ट छात्रावास के विद्यार्थियों की भोजन सहित अन्य समस्याएं हैं। उन्होंने आवेदन दिया है। जल्द समस्या का निराकरण कराया जाएगा।-अभिषेक शर्मा, सिटी मजिस्ट्रेट
Published on:
17 Aug 2023 12:43 am
बड़ी खबरें
View Allदेवास
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
