Gang that cheated a person of lakhs: देवास में अपहरण मारपीट और वसूली के मामले को लेकर आज बुधवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। एडिशनल एसपी जयवीर सिंह भदोरिया ने बताया कि पूरे मामले में सात आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। एडिशनल एसपी ने बताया कि फरियादी को एक महिला ने मित्र बनकर झांसे में लेकर अपने साथियों को बुलाकर मारपीट की और अपहरण कर फिरौती मांगी।
आरोपियों ने फरियादी से 30 लख रुपए की मांग की थी, जिसमें से फरियादी ने ₹500000 उन्हें नगद दे दिए थे। इसके अलावा 52500 की राशि ऑनलाइन ट्रांसफर की थी। मामले में हर्षवर्धन योगी, गोविंद उर्फ राज केसरिया, कीशिता उर्फ इशिका जोशी, गौरव मेवाड़ा, राज परमार, देव बनेले और अभिषेक मलिक को गिरफ्तार किया गया है। इनसे ₹400000 की राशि भी जप्त की है। घटना में प्रयुक्त वाहन व हथियार भी जप्त किए हैं।