22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गैंगस्टर के एक हाथ में लगी थी हथकड़ी, दूसरे से दी पिता को मुखाग्नि, पुलिस ने अचानक डायवर्ट की गाडिय़ां

गैंगस्टर सुधाकर को भोपाल जेल से लाया गया देवास भोपाल के अलावा देवास का पुलिस बल भी तैनात रहा संदीप तेल हत्याकांड में है आरोपी

2 min read
Google source verification

देवास

image

Hussain Ali

Nov 21, 2019

गैंगस्टर के एक हाथ में लगी थी हथकड़ी, दूसरे से दी पिता को मुखाग्नि, पुलिस ने अचानक डायवर्ट की गाडिय़ां

गैंगस्टर के एक हाथ में लगी थी हथकड़ी, दूसरे से दी पिता को मुखाग्नि, पुलिस ने अचानक डायवर्ट की गाडिय़ां

देवास. इंदौर के केबल व्यापारी संदीप तेल हत्याकांड व देवास में नगर निगम सभापति अंसार एहमद पर हुए जानलेवा हमले के मामले में आरोपी गैंगस्टर सुधाकर राव मराठा को कड़ी सुरक्षा के बीच बुधवार को पैरोल पर भोपाल जेल से देवास लाया गया। उसके पिता का निधन सोमवार को हो गया था। देवास में सुधाकर ने अंतिम यात्रा में शामिल होकर मुक्तिधाम में पिता को मुखाग्नि दी। इस दौरान भोपाल के अलावा देवास का पुलिस बल भी तैनात रहा।

सुधाकर के पिता सुरेश राव मराठा का निधन सोमवार शाम को इंदौर में उपचार के बाद देवास लौटते समय हो गया था। उनका शव जिला अस्पताल के पीएम रूम में रखवाया गया था, सोमवार को सुधाकर के आने की चर्चा चलती रही लेकिन पैरोल संबंधी फैसला होने में देरी के चलते आना नहीं हो पाया। इसके बाद बुधवार को वह कड़ी सुरक्षा के बीच पुलिस के वाहन से भोपाल से लाया गया। यहां सनसिटी पार्ट-1 से निकली अंतिम यात्रा में शामिल हुआ।

पुलिस के वाहन ने बदल लिया रूट

अंतिम यात्रा रवाना होने के बाद पुलिस ने विकासनगर चौराहे से सुधाकर वाले वाहन व एक अन्य पुलिस वाहन का रूट बदल दिया और उसे एमआर से बालगढ़ होते हुए हुए मुक्तिधाम ले जाया गया। यहां उसने अंतिम संस्कार की क्रियाएं पूरी करते हुए मुखाग्नि दी। इसके बाद दोपहर करीब १.५५ बजे पुलिस उसे लेकर रवाना हो गई। अंतिम यात्रा रवाना होने से पहले, यात्रा के दौरान व मुक्तिधाम में भारी पुलिस बल तैनात रहा। खुफिया विभाग के कर्मचारी भी तैनात रहे। शवयात्रा व अंतिम संस्कार में सुधाकर के कई करीबी भी शामिल हुए। व्यवस्थाओं में एसडीएम अरविंद चौहान, तहसीलदार आशीष खरे, सीएसपी अनिलसिंह राठौर, औद्योगिक थाना टीआई ब्रजेश श्रीवास्तव सहित पुलिस बल तैनात रहा।

पहले औद्योगिक थाने ले गए, देवास के 28 जवान रहे तैनात

सुधाकर को भोपाल जेल से सुबह करीब 8 बजे निकाला गया।सुबह करीब ११.१५ बजे वह पुलिस के साथ देवास पहुंचा। यहां सबसे पहले उसे औद्योगिक थाने ले जाया गया। यहां कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद सनसिटी पार्ट-१ पहुंचाया गया। इसके बाद अंतिम यात्रा शुरू हुई। सुरक्षा इंतजामों में औद्योगिक थाना सहित अन्य थानों व डीआरपी लाइन के करीब २८ जवान तैनात रहे।