27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO मनचले छात्राओं को साइकिल से मारते थे कट परिजनों ने देखा तो कर दी सामूहिक पिटाई (देखे पिटाई का लाईव वीडियो)

पुलिस ने भी दर्ज किया मामला

less than 1 minute read
Google source verification
dewas

dewas

देवास-भौरांसा.
भौरांसा के पास ग्राम कुलाला से रोज छात्राएं पढऩे आती है। भौरांसा से जब वे अपने गांव कुलाला जाती तो कुछ मनचले सती माता मंदिर के यहां पर बैठकर रोज छेडख़ानी करते थे। हरकतों से परेशान छात्राओं ने परिजनों को शिकायत की इसके बाद परिजनों ने इन मनचलों को छेडख़ानी करते रंगे हाथों पकड़ा और सामूहिक पिटाई कर दी।

(देखे पिटाई का लाईव वीडियो)

पुलिस ने छेडख़ानी करने वाले मनचले जितेंद्र पिता नंदकिशोर लोधी भौरांसा, संदीप पिता रमेश, कुलदीप पिता अनिल लोधी, राहुल लोधी, आदित्य लोधी, चिंटू लोधी भौरांसा पर प्रकरण दर्ज कर लिया है।
पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया। कन्या हाईस्कूल में आसपास के ग्रामीण क्षेत्र कुलाला, संवरसी, सादीखेडा, बुदासा सहित आसपास से लड़कियां साईकिल से पढने के लिए आती है। इन्हें पिछले कई दिनों से कुछ लडके परेशान करते थे, लेकिन लड़कियां इन्हें कई दिनों से सहन कर रही थी। युवकों ने लड़कियों की साइकिल को कट दिखाया, जिससे लड़कियां वहां गिर गई।

patrika IMAGE CREDIT: patrika

जैसे ही लडको ने छेडछाड की वैसे ही दो को दबोच लिया

परिजनों को पता चला तो वो आग बबूला हो गए और रास्ते जाकर खडे हो गए। जैसे ही लडको ने छेडछाड की वैसे ही दो को दबोच लिया और थप्पए डंडों से पीटा। बाद में पुलिस के हवाले किया। मामले में धारा 354, 34 सहित पास्को एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।