Indore-Budni New Rail Line: मध्यप्रदेश में इंदौर-बुदनी नई रेल लाइन के लिए हो रहे जमीन अधिग्रहण का देवास जिले में विरोध हो रहा है। देवास जिले के कन्नौद क्षेत्र के कलवार गांव से धनतालाब घाट तक 8 गांवों के किसानों की जमीन इसके लिए अधिग्रहित की जानी है जिसके विरोध में किसान उतर आए हैं और मंगलवार को जब अधिग्रहण के लिए प्रशासनिक अमला पहुंचा तो किसानों ने जमकर विरोध भी किया। इस दौरान जमकर झूमाझटकी भी हुई है।