19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंदौर-पटना एक्सप्रेस अब सोमवार को भी, यूपी-बिहार वालों को राहत

जल्द ही इंदौर-उदयपुर सुबह की जगह चलेगी शाम को

2 min read
Google source verification

देवास

image

Hussain Ali

Feb 14, 2019

Dewas Railway station

इंदौर-पटना एक्सप्रेस अब सोमवार को भी, यूपी-बिहार वालों को राहत

देवास. यदि आप सफर करने के लिए ट्रेनों का उपयोग करते हैं तो आपको ट्रेनों के संचालन में हो रहे बदलावों से भी अपडेट रहना होगा ताकि किसी तरह की परेशानी से बचा जा सके। पिछले कुछ समय से शहर से गुजरने वाली कई ट्रेनों में बदलाव की कवायद चल रही थी। इसके तहत दो प्रमुख बदलाव हुए हैं जो इंदौर-पटना एक्सप्रेस व इंदौर-उदयपुर एक्सप्रेस से जुड़े हुए हैं। इंदौर-पटना एक्सप्रेस का एक फेरा फरवरी माह से और बढ़ा दिया गया है। अब देवास से यह ट्रेन बुधवार व शनिवार के अलावा हर सोमवार को भी जा रही है। वहीं पटना से इसकी वापसी बुधवार को हो रही है जो गुरुवार को देवास पहुंच रही है। नए फेरे का समय भी पूर्व की तरह ही रखा गया है, ट्रेन सोमवार को दोपहर 2.38 बजे इंदौर से देवास आती है। वहीं वापसी का समय भी पूर्ववत दोपहर 1.52 बजे का है। इसके साथ ही इंदौर से उदयपुर के बीच चलने वाली ट्रेन का समय सुबह की जगह शाम को कर दिया गया है। यह बदलाव अगले कुछ दिनों में प्रभावी होना है। वर्तमान में यह ट्रेन सुबह 8.२5 बजे इंदौर से देवास आ रही है। अब इसका नया समय शाम को करीब 5.30-६ बजे के आसपास रहने की उम्मीद है। गौरतलब है कि औद्योगिक शहर होने के कारण देवास में अन्य राज्यों के हजारों परिवार निवास करते हैं। इनमें सबसे अधिक संख्या उत्तर प्रदेश व बिहार के लोगों की है। इन लोगों को हर साल अपने-गांव आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था क्योंकि उरई, कानपुर, लखनऊ, जौनपुर, सुल्तानपुर, वाराणसी आदि क्षेत्रों के लिए रोजाना ट्रेन की सुविधा उपलब्ध नहीं है। ऐसे में इंदौर-पटना का फेरा बढ़ाने से यात्रियों को राहत मिलने की उम्मीद है।

सप्ताह में चार दिन सुविधा

अपने गांव के लिए अक्सर देवास से कानपुर जाने वाले मधुबन कॉलोनी निवासी संजय सिंह कुशवाह ने बताया इससे पहले सिर्फ तीन दिन ही सीधी ट्रेन की सुविधा थी। दो दिन इंदौर पटना के अलावा हर गुरुवार को इंदौर-गोहाटी एक्सप्रेस उपलब्ध थी। इनमें सालभर ही सीटों की मारामारी की स्थिति रहती है। वहीं देवास से लखनऊ आने-जाने वाले रोहित सिंह ने कहा अब इंदौर-पटना का फेरा बढ़ाने से सप्ताह में चार दिन कानपुर-लखनऊ के लिए सीधी ट्रेन उपलब्ध रहेगी। हालांकि यातायात के दबाव के लिहाज से इंदौर-लखनऊ एक्सप्रेस (साप्ताहिक) की जरूरत महसूस की जा रही है।

आज भी रद्द रहेगी इंदौर-सराय रोहिल्ला

राजस्थान में चल रहे गुर्जर आंदोलन के कारण इंदौर-सराय रोहिल्ला निजामुद्दीन एक्सप्रेस 09 फरवरी को रद्द की गई थी। इसके बाद इसे लगातार तीन दिन 11, 12 व 13 फरवरी को भी रद्द किया गया था। देवास स्टेशन प्रबंधक आरडी द्विवेदी ने बताया 14 फरवरी गुरुवार को भी इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द की गई है।