
aadhaar card
देवास. शहर में कुछ स्थानों पर आम आदमी का आधार कार्ड बनाने के लिए शासन की तय राशि से अधिक रुपए की वसूली धड़ल्ले से की जा रही है। इसकी शिकायत समय-समय पर करने के बाद भी ध्यान नहीं दिया जा रहा था, जब शिकायतें बढ़ी तो अधिकारी ने बुधवार को पुजा कलर लैब पर जाकर कार्रवाई की है। कलर लैब पर काफी समय से आधार कार्ड बनाने के नाम पर 20 रुपए की जगह 80 रुपए वसूले जा रहे थे। वहीं आधार कार्ड पंजीयन, जो मुफ्त में होता है, उसके लिए 50 रुपए एठें जा रहे थे।
शिकायत मिलने पर कलेक्टोरेट के ई-गर्वनेंस जिला मैनेजर देवेंद्र राठौर ने टीम के साथ सुबह करीब ११ बजे पुजा कलर लैब पर जाकर अधिक वसूली करने पर पंचनामा बनाया गया। यहां पर ऑपरेटर के द्वारा पंजीयन के नाम पर प्रति व्यक्ति से 50 रुपए वसूल रहे थे, जो मुफ्त में होता है। आधार कार्ड की प्रींट निकाल 80 रुपए में थमाई जा रही है। इस तरह से प्रति एक व्यक्ति से 110 रुपए की अवैध वसूली की जा रही थी। मौके पर लैब संचालक गौरव खंडेलवाल मौजूद थे, जिनका कहना था कि हम प्रति व्यक्ति को ए-फोर साइज का आधार कार्ड बनाकर देते हैं, इसलिए अधिक राशि ले रहे थे। बताया जाता है कि पुजा कलर लैब पर एक साल से आधार कार्ड अधिक राशि में बनाए जाने की शिकायतें आ रही थी। शिकायत आने पर पूर्व में एसडीएम ने लैब संचालक को समझाइश दी थी कि अधिक राशि नहीं लें, फिर भी संचालक मानने को तैयार नहीं था। आधार कार्ड बनाने के नाम पर उन लोगों से वसूली की जाती है, जिन्हें ये पता नहीं होता है कि कार्ड मुफ्त में बमनाए जा रहे है। वहीं प्रिंट निकालने के नाम पर भी अधिक वसूली की जाती है। ये वसूली विशेषकर ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले लोगों से की जाती है, जो शिकायत भी नहीं कर पाते है।
Published on:
01 Sept 2017 01:24 pm
बड़ी खबरें
View Allदेवास
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
