देवास/सोनकच्छ। भाजपा द्वारा प्रदेश में निकाली जा रही जन आशीर्वाद यात्रा गुरुवार को देवास पहुंची। यात्रा सांवेर से होते हुए शिप्रा पहुंची जहां स्वागत किया गया। मां क्षिप्रा की आरती के बाद हाटपीपल्या विधानसभा क्षेत्र से यात्रा का शुरू हुई और रसूलपुर से देवास विधानसभा में प्रवेश किया। यात्रा में गुजरात के गृहमंत्री हर्ष संघवी विशेष रूप से शामिल हुए।
यात्रा एबी रोड से होते हुए सयाजी द्वार पहुंची जहां से एमजी रोड होते हुए जवाहर चौक पहुंची। जवाहर चौक में सभा का आयोजन किया गया। शहर में जगह-जगह मंच लगाकर व पुष्पवर्षा कर यात्रा का स्वागत किया गया। जवाहर चौक में आयोजित सभा को नेताओं ने संबोधित किया। हालांकि गुजरात के गृहमंत्री संघवी फ्लाइट का समय होने के चलते पहले ही इंदौर रवाना हो गए थे। यात्रा में संभाग प्रभारी जीतू जिराती, जिलाध्यक्ष राजीव खंडेलवाल, देवास विधायक गायत्रीराजे पवार, हाटपीपल्या विधायक मनोज चौधरी, प्राधिकरण अध्यक्ष राजेश यादव, विक्रमसिंह पवार, महापौर गीता अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष लीला अटारिया आदि पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल हुए।
पटवारियों ने किया प्रदर्शन
उधर शहर के मंंडूक पुष्कर धरनास्थल पर धरना दे रहे हड़ताली पटवारियों ने काले कपड़े पहनकर यात्रा का विरोध किया। हालांकि विरोध को देखते हुए भारी पुलिसबल तैनात रहा। जब यात्रा सामने से गुजरी तो पुलिसकर्मियों ने रस्से से पटवारियों को चारों ओर से घेर लिया। इस दौरान पटवारियों ने विभिन्न मांगों के बैनर-पोस्टर लहराए और जमकर नारेबाजी की। इस दौरान यात्रा में वाहन पर सवार नेताओं की नजर भी प्रदर्शनकारियों पर पड़ी।
चौबाराधीरा में करणी सैनिकों को लिया हिरासत में
जवाहर चौक में सभा समाप्त होने के बाद शाम करीब 6.40 बजे यात्रा सोनकच्छ विधानसभा के लिए रवाना हुई। यात्रा एबी रोड से टोंककलां, टोंकखुर्द, चौबाराधीरा आदि क्षेत्रों से होते हुए देर रात 11.15 बजे सोनकच्छ पहुंची जहां जैन मंदिर परिसर एमजी रोड पर सभा हुई। उधर यात्रा के दौरान ग्राम चौबाराधीरा में करणी सैनिकों ने विरोध करने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। सभी को देर रात पीपलरावां थाने ले जाया गया जहां कार्रवाई जारी थी। उधर रात्रि विश्राम के बाद यात्रा शुक्रवार सुबह नेवरीफाटा से शुरू होकर हाटपीपल्या विधानसभा में प्रवेश करेगी। यहां से बागली विधानसभा व खातेगांव विधानसभा में पहुंचेगी। कुसमानिया से यात्रा भोपाल के लिए रवाना होगी।बाक्स
बिना जनता के ये कैसी यात्रा: कांग्रेस
उधर, भाजपा की यात्रा को लेकर कांग्रेस ने भी सवाल उठाए। शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बयान जारी किया। राजानी ने कहा भाजपा के साथ ना जनता है, ना उनके समर्थक। सरकारी कर्मचारियों पर सत्ता का दबाव बनाकर उन्हें जबरन भीड़ बढ़ाने के लिए जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल किया जा रहा है। देवास में भाजपा के दिग्गज नेताओं के आने के बावजूद भीड़ ना होने का डर उनके नेताओं में आम है। मप्र की जनता में पहले ही शिवराज सरकार के खिलाफ जन आक्रोश है। ऐसे में भीड़ बढ़ाने के लिए देवास में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को भाजपा का चोला पहनाकर जन आशीर्वाद यात्रा में बुलाया गया। कलेक्टर को तुरंत संज्ञान लेकर उचित कार्रवाई करनी चाहिए।