5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

catch_icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीएम आवास योजना के मकानों को किराए पर दे दिया, अब इन पर होगी FIR

PM Awas Yojana- चाणक्यपुरी के चंद्रशेखर आजाद नगर स्थित मल्टी का मामला, प्रधानमंत्री आवास: किसी ने दिया किराए पर तो कहीं चल रहा स्कूल...>

3 min read
Google source verification

देवास

image

Manish Geete

May 03, 2022

pmy1.jpg

देवास में प्रधानमंत्री आवास योजना के मकानों को किराए पर देने का मामला।

देवास। चंद्रशेखर आजाद नगर स्थित मल्टियों में पीएम आवास योजना के तहत स्वीकृत हुए आवासों को किराए पर देने के मामले में अब नगर निगम ने कार्रवाई शुरू कर दी है। शुरुआत में जिन आवासों में स्कूल संचालित होते मिला था उन 4 आवासों का आवंटन निरस्त कर दिया गया है। ऐसे ही 13 अन्य आवासों का आवंटन निरस्त करने के लिए भी प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। ये ऐसे आवास हैं जो एक ही परिवार के अलगअलग लोगों के नाम पर थे। मामले में अब नगर निगम द्वारा एफआईआर कराने की तैयारी की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि पीएम आवास योजना के तहत चंद्रशेखर आजाद नगर में बनी मल्टियों के आवासों को किराए पर देने की शिकायत आने के बाद नगर निगम ने जांच की थी। इसमें 230 आवास ऐसे मिले थे जहां किराएदार रह रहे थे। साथ ही एक जगह निजी स्कूल संचालित होते मिला था। जांच में यह बात सामने आई कि कुछ लोगों ने परिवार के अलगअलग सदस्यों के नाम पर कई आवास ले रखे हैं। ऐसे में सबसे पहले नगर निगम ने ऐसे लोगों की छंटनी करी और कार्रवाई शुरू की। सबसे पहले जहां स्कूल संचालित हो रहा था उन चार आवासों का आवंटन निरस्त कर दिया गया है। यह सभी आवास एक ही परिवार के थे। बताया जा रहा है कि इटावा कि एक महिला ने अपने परिवार के सदस्यों के नाम पर ये आवास ले रखे थे।

किराएदारों से ले रहे शपथ-पत्र

कार्रवाई के दौरान नगर निगम द्वारा किराएदारों से शपथ पत्र भी लिए जा रहे हैं। इनमें किराएदार से लिखवाया जा रहा है कि वे किराए से रहते हैं और इसका किराया संबंधित व्यक्ति को दे रहे हैं। अभी तक 11 लोगों के शपथ पत्र ननि कार्यालय पहुंच चुके हैं।

यह भी पढ़ेंः

खुलासाः प्रधानमंत्री आवास को ही बेच दिया लोगों ने, किसी ने दे दिया किराए पर

एक से अधिक आवास का निरस्त होगा आवंटन

फिलहाल एक से अधिक आवास लेने वाले लोगों का आवंटन निरस्त किया जा रहा है। इसके बाद दो व एक आवास लेकर किराए से देने वालों को चिन्हित कर उनके आवासों का भी आवंटन निरस्त किया जाएगा। उधर नगर निगम ने एफआईआर कराने कीभी तैयारी कर ली है। निगमायुक्त चौहान ने संबंधितों को निर्देश दिए हैं।

एक ही व्यक्ति ले रखे थे चार आवास

उधर जांच में एक कुरैशी नामक व्यक्ति का नाम भी आया जिसने अपने परिजनों के नाम पर चार आवास ले रखे थे और इनमें से तीन को किराए पर दे दिया था। इनका किराया कुरैशी को ही जाता था। ऐसे में चारों आवासों का आवंटन निरस्त करने की कार्रवाई की जा रही है। इसी प्रकार किसी फारूख नाम के व्यक्ति चार आवास सामने आए जिसमें से दो किराएदार थे और दो रिक्त थे। 5 आवास किसी शुक्ला परिवार के सामने आए हैं जिन्हें किराए पर दिया गया था। ऐसे में इन सभी के आवंटन निरस्त करने का प्रस्ताव बनाया गया है।

जिन पर ताले लगे हैं उनका भी आवंटन होगा निरस्त

उधर किराएदारों के अलावा जिन आवासों पर ताले लगे हैं उनका आवंटन भी निरस्त करने की तैयारी की जा रही है। अफसरों के अनुसार आवंटन होने के बाद भी अगर संबंधित व्यक्ति लंबे समय से रहने नहीं आया तो इसका मतलब है कि वो इसे किराए पर देगा। इसलिए ऐसे आवंटन भी निरस्त किए जाएंगे। उधर आवास लेने वाले कुछ लोग आगे रहकर भी आवंटन निरस्त कराने पहुंच रहे हैं।

दलाल हुए सक्रिय, एफआइआर की तैयारी

सूत्रों के अनुसार मामला सामने आने के बाद कुछ दलाल भी सक्रिय हो गए हैं। ये दलाल ऐसे आवासों का ताला तोड़कर किराए पर देने की बात कर रहे हैं जिन आवासों का नगर निगम ने अभी तक आवंटन नहीं किया है। साथ ही कुछ लोगों को भ्रमित कर आवास दिलवाने व उन्हें बचा लेने की भी बात कर रहे हैं। ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ एफआईआर कराने की तैयारी की जा रही है।

FIR की जाएगी

जिन आवासों में स्कूल संचालित हो रहा था उनका आवंटन निरस्त कर दिया गया है। 13 लोगों का आवंटन निरस्त करने की भी तैयारी है। संबंधितों के खिलाफ एफआईआर कराई जाएगी।

-पुनीत शुक्ला, उपायुक्त, ननि, देवास