3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मिनी सुपर कॉरिडोर: एक किमी के हिस्से के आगे भी काम शुरू करने की तैयारी, किसानों को देंगे समझाइश

लंबे समय बाद फिर काम हुआ शुरू, ड्रेनेज लाइन का कार्य जारी, एक-दो दिन में रोड का भी शुरू होगा

2 min read
Google source verification
मिनी सुपर कॉरिडोर: एक किमी के हिस्से के आगे भी काम शुरू करने की तैयारी, किसानों को देंगे समझाइश

मिनी सुपर कॉरिडोर: एक किमी के हिस्से के आगे भी काम शुरू करने की तैयारी, किसानों को देंगे समझाइश

देवास. उज्जैन रोड पर नागूखेड़ी क्षेत्र में बारिश के चलते लंबे समय से बंद पड़ा मिनी सुपर कॉरिडोर प्रोजेक्ट फिर शुरू हो गया है। फिलहाल यहां एक किमी के हिस्से में ड्रेनेज लाइन का कार्य जारी है। साथ ही एक किमी के हिस्से के आगे भी काम करने के लिए तैयारी की जा रही है। इसके लिए इस सप्ताह फिर किसानों को समझाइश देने का प्रयास किया जाएगा। अगर किसान नहीं मानते हैं तो फिर सख्ती से काम आगे बढ़ाया जा सकता है।उल्लेखनीय है कि पिछले साल देवास विकास प्राधिकरण ने उज्जैन रोड के नागूखेड़ी क्षेत्र में मिनी सुपर कॉरिडोर प्रोजेक्ट के तहत एक किमी हिस्से में 45 मीटर चौड़े रोड का कार्य शुरू किया था। यहां जमीन लेवलिंग व पोल शिफ्टिंग के बाद काम आगे नहीं बढ़ सका था। जून माह से यह काम ठंडे बस्ते में था। इस दौरान बारिश का सीजन व चुनावी दौर भी रहा। अब जाकर फिर यहां काम शुरू किया गया है। संबंधित ठेकेदार द्वारा एक किमी के हिस्से के दोनों ओर ड्रेनेज लाइन का कार्य किया जा रहा है। एक-दो दिन में रोड का कार्य भी शुरू किया जाएगा।

फिर से किसानों को मनाने की तैयारी

उल्लेखनीय है कि सुपर कॉरिडोर के लिए लैंड पूलिंग योजना के तहत किसानों की जमीन ली जाना है। इस योजना का मेंढकीचक के कुछ किसान विरोध कर रहे हैं। प्राधिकरण ने कई बार किसानों को समझाया लेकिन किसान तैयार नहीं हुए। योजना के तहत जितनी जमीन प्राधिकरण लेगा उसकी 50 प्रतिशत जमीन का हिस्सा विकसित कर किसान को प्लॉट दिया जाएगा। ऐसे में किसान जमीन देने को राजी नहीं है। सूत्रों की माने तो इस सप्ताह फिर से किसानों को समझाइश दी जाएगी। यदि किसान तैयार नहीं होते हैं तो फिर सख्ती से काम आगे बढ़ाया जाएगा।

400 करोड़ रुपए है लागत

उल्लेखनीय है कि देवास विकास प्राधिकरण ने 400 करोड़ रुपए की मिनी सुपर कॉरिडोर योजना बनाई है। योजना के तहत करीब 232 हेक्टेयर जमीन लैंड पूलिंग योजना के तहत ली जाना है। प्रथम चरण में पिछले साल अक्टूबर में उज्जैन रोड के नागूखेड़ी क्षेत्र में एक किमी लंबे 45 मीटर चौड़े रोड का कार्य शुरू किया गया था। यह रोड कुल 5.2 किमी का बनना है। यह रोड उज्जैन रोड क्षेत्र से इंदौर रोड औद्योगिक क्षेत्र को जोड़ेगा। यहां रोड के अलावा सीवरेज, सेंट्रल लाइटिंग, ओवर हेड टैंक आदि कार्य होना है। प्राेजेक्ट के तहत अलग-अलग चौड़ाई की सड़कें बनेंगी। वहीं अलग-अलग साइज के प्लॉट विकसित किए जाएंगे।

फैक्ट्स

-400 करोड़ रुपए की लागत से विकसित होगा मिनी सुपर कॉरिडोर

-232 हैक्टेयर जमीन ली जाना है लैंड पूलिंग योजना के तहत

-45 मीटर चौड़े रोड के लिए एक किमी हिस्से में शुरू हुआ था कार्य

-5.2 किमी लंबा रहेगा मुख्य रोड

-मिनी सुपर कॉरिडोर के एक किमी के हिस्से में ड्रेनेज लाइन का कार्य किया जा रहा है। इसके आगे कार्य शुरू करने के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं। इस सप्ताह किसानों से फिर चर्चा की जाएगी।-अभिषेक शर्मा, सीईओ, देविप्रा