21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अचानक दरका और भरभराकर गिर गया पहाड़, हनुमान मंदिर में गिरा मलबा, टूट गया पिलर, देखें VIDEO

हालांकि रात का समय था तो कोई जनहानि नहीं हुई। खबर की सूचना पाते ही सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी और निगम का अमला मौके पर पहुंचा और घटना का जायजा लिया।

less than 1 minute read
Google source verification
dewas_mata_tekri_pahad_darka.jpg

देवास। मध्यप्रदेश के देवास स्थित माता टेकरी पर मंगलवार रात हादसा हो गया। पहाड़ी से खिसके पत्थरों से हनुमान मंदिर का पिलर टूट गया। तो पहाड़ दरकने से उसके पत्थर मंदिर के अंदर ही आ गिरे। हालांकि रात का समय था तो कोई जनहानि नहीं हुई। खबर की सूचना पाते ही सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी और निगम का अमला मौके पर पहुंचा और घटना का जायजा लिया।

आपको बता दें कि देवास में आस्था का केंद्र माता की टेकरी पर बने हनुमान मंदिर पर मंगलवार रात पहाड़ दरक गया। जिससे मंदिर के पिलर टूट गए। यह मंदिर तुलजा भवानी माता मंदिर के पास ही बना हुआ है। मंगलवार रात करीब साढ़े नौ बजे अचानक पहाड़ दरक गया और उसके पत्थर नीचे आ गिरे। घटनास्थल पर उस समय गिने-चुने भक्त ही थे। लेकिन हादसे में सभी सुरक्षित रहे।

बारिश के कारण हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक इस हादसे का कारण बारिश के कारण पहाड़ में हुए रिसाव को माना जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही देवास नगर निगम का अमला मौके पर पहुंच गया था। हालांकि पत्थर हटाने का काम बुधवार की सुबह ही शुरू किया गया।

प्रत्यक्षदर्शी बोले...
प्रत्यक्षदर्शियों का मानना है कि माता टेकरी पर मंगलवार रात हनुमान मंदिर के पास पहाड़ी का कुछ हिस्सा अचानक दरक गया था। जैसे ही पहाड़ दरका, उसका मलबा-पत्थर आदि मंदिर परिसर में जा गिरा। पत्थर गिरने से मंदिर का एक पिलर टूट गया है। घटना के बाद बेरिकेड्स लगाकर मंदिर का रास्ता बंद कर दिया गया। हादसे की सूचना मिलते ही रात करीब 11 बजे सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी भी माता टेकरी पहुंचे उनके साथ ही एसडीएम भी यहां पहुंच गए थे।

ये भी पढ़ें:मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना के फॉर्म भरना शुरू, माता-पिता को खो चुके मासूमों को हर माह मिलेंगे 4000 रु.