
भाजपा संसद महेंद्र सिंह सोलंकी ने निगम सभापति और बीजेपी विधायक पर कसा तंज (सोर्स: महेंद्र सिंह सोलंकी फेसबुक पेज)
MP Mahendra Singh Solanki Facebook post: मध्य प्रदेश के देवास शहर में भाजपा की अंदरूनी गुटबाजी फिर सामने आई है। ऐसे में अनुशासन की बात करने वाली पार्टी की खेमेबाजी को लेकर फिर सवाल उठे। दरअसल सयाजी द्वार के समीप स्वास्थ्य विभाग की खाली जमीन पर नगर निगम सभापति और भाजपा नेता रवि जैन की संस्था सिद्धिविनायक द्वारा एक मंदिर बनाया गया है जहां भगवान गणेश, शिवजी और राधाकृष्ण की स्थापना आगामी दिनों में होने वाली है। इसकी तैयारियां जारी है।
इसी बीच रविवार को सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की जिसमें उन्होंने विधायक गायत्री राजे पवार के करीबी निगम सभापति को निशाना बनाते हुए तंज कसा कि 'स्वास्थ्य विभाग की जमीन पर कब्जा करने के लिए भगवान की आड़ नहीं लेना चाहिए, मंदिर श्रद्धा से बनते हैं, जमीन कब्जा करने के लिए नहीं।'
इसके बाद पवार और सभापति के समर्थकों ने सोशल मीडिया पर मैदान संभाला और कई पोस्ट की। जब जैन समर्थकों ने सांसद पर पलटवार किया तो उन्होंने भी कुछ देर बाद दूसरी पोस्ट वायरल की जिसमें लिखा है कि "मैं तो समझ रहा था कि भूमाफिया अकेला होगा, मगर ये तो पूरी गैंग है, खुद आकर कब्जा करो, भगवान की आड़ मत लो, भगवान से डरो।'
उल्लेखनीय है कि सौलंकी और जैन के बीच कभी प्रगाढ़ संबंध रहे थे। सोलंकी जब पहले बार सांसद बने थे तो उसके बाद सभापति जैन अकसर उनके साथ नजर आते थे। इसके बाद सांसद और विधायक के बीच अदावत शुरु हुई तो जैन ने सांसद से दूरी बना ली।
सभापति जैन ने भी कुछ देर बाद अपनी फेसबुक आइडी से एक लंबी पोस्ट वायरल की। उसमें लिखा है कि यह मंदिर 35 वर्ष पुराना है, सिर्फ इसे नया स्वरूप दिया है और कुछ लोग इसमें विघ्न पैदा करने का प्रयास कर रहे है, जो कभी सफल नहीं होंगे, क्योंकि गणपति गजानन स्वयं विघ्नहर्ता है, संकटों को चीर देने वाले हैं। यह मंदिर केवल ईंट-पत्थर का नहीं, यह हमारे नगर की आत्मा है और श्रद्धा की मूरत है।
Published on:
02 Jun 2025 04:15 pm
बड़ी खबरें
View Allदेवास
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
