mp news : देवास के खातेगांव नगर के रानीबाग में रात को तेज गति से दौड़ रही बस क्रमांक एमपी 09 डीई 3222 (MP 09 DE 3222) अचानक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे बने एक घर में जा घुसी। इस हादसे में एक ही परिवार के छह लोग सहित 9 लोग घायल हुए हैं। परिजनों ने ड्राइवर को पकड़कर पुलिस के हवाले किया। (High speed bus hits house)
जानकारी लगते ही ग्रामीण बड़ी संख्या में एकत्रित हो गए थे। हादसे के थोड़ी देर बाद घटनास्थल पर दलबल के साथ पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को खातेगांव के अस्पताल में लाया गया। एसडीओपी आदित्य तिवारी, एसडीएम प्रिया चंद्रावत, तहसीलदार अरविंद दिवाकर ने घायलों का इलाज प्रारंभ कराया व परिजनों से हादसे की जानकारी ली। (indore-harda bus accident)
9 घायलों को सीएससी खातेगांव में भर्ती किया गया। जिसमें चार महिला, चार पुरुष एवं एक बच्चा है। घायल हरदा और इंदौर रेफर किए गए हैं। बस ड्राइवर गोपाल, यात्री आशा बाई, राजेंद्र, शांतिलाल को भी गंभीर चोटें आई हैं। अन्य घायलों में कलावती, आयांश, प्रियांशु, अनीशा, मनीषा, संतोष काकोड़िया शामिल हैं।
रानीबाग के संतोष कड़िया ने बताया कि लगभग रात में हम अपने घर में मौजूद थे। अचानक बस हमारे घर की दीवार तोड़ती हुई अंदर तक आ गई। इस हादसे में मैं, मेरी मां और मेरे बेटे को गंभीर चोटें आई हैं। बेटा फर्शी के नीचे दब गया था, जिसे बड़ी मुश्किल से निकाला। मेरी पत्नी और बहू भी घायल हुए हैं। साथ ही तीन मवेशी मारे गए हैं।
इधर, बस में सवार राजेंद्र गौड़ ने बताया कि बस की स्पीड बहुत तेज थी। हम इंदौर से हरदा जा रहे थे। अचानक तेज आवाज के साथ बस एक मकान से टकरा गई और हमें चोटें आई। इधर इस घटना से गुस्साए लोगों ने बस में आग रखने का प्रयास किया। एसडीओपी की समझाइश के बाद लोग माने।
Published on:
16 Jun 2025 11:22 am