26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मां के प्रेमी ने मासूमों को मारकर ओढा दी चादर और रातभर कमरे में ही सोता रहा..

mp news: सुबह उठकर आरोपी चुपचाप घर से चला गया और इधर जब मां ने दोनों बच्चों को स्कूल जाने के लिए जगाया तो वो नहीं उठे...।

2 min read
Google source verification
dewas

mother lover killed innocent children and covered them with sheet (source-patrika)

mp news: मध्यप्रदेश के देवास शहर के औद्योगिक थानांतर्गत ढांचा भवन में एक महिला के दो बच्चों की उसी के प्रेमी ने हत्या कर दी। शनिवार सुबह मामले का खुलासा हुआ तो पुलिस मौके पर पहुंची। देर शाम पुलिस ने आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है। आरोपी ने रात में जन्मदिन पार्टी में शराब पीने के बाद महिला से विवाद किया था। इसके बाद उसने तकिये से मुंह दबाकर दोनों बच्चों को मार डाला।

प्रेमी से रात में हुआ था विवाद

मथुरा की रहने वाली प्रिया यादव डेढ़ माह से ढांचा भवन में किराए के मकान में अपनी दो 2 साल की बेटी निशा और 7 साल के बेटे हेमंत के साथ रह रही थी। शुक्रवार रात को पड़ोस में रहनी वाली रीना के बच्चे शुभम का जन्मदिन था। इसकी पार्टी प्रिया के यहां हुई थी जिसमें उसका प्रेमी सोनकच्छ निवासी लोकेंद्र मालवीय भी शामिल हुआ था। जो रात में प्रिया के घर पर ही रुका था। रात में शराब के नशे में प्रेमी लोकेन्द्र का प्रिया से विवाद हुआ जिसके कारण प्रिया करीब डेढ़ घंटे के लिए रीना के घर चली गई और जब वापस लौटी तो लोकेन्द्र व दोनों बच्चों को कमरा में सोता देख चुपचाप सो गई।

मासूमों को मारकर ओढ़ा दी थी चादर

सुबह लोकेन्द्र उठकर चला गया और 7 बजे उठकर प्रिया बच्चों के लिए टिफिन बनाने लगी। इसके बाद उसने दोनों बच्चों को जगाने का प्रयास किया तो वे नहीं जागे। वो पड़ोसी रीना के साथ दोनों बच्चों को लेकर अस्पताल पहुंची जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था। पुलिस को प्रिया पर बच्चों की हत्या का शक था लेकिन पूछताछ में उसने प्रेमी लोकेन्द्र से विवाद की बात बताई। इसके बाद कुछ ही घंटों में पुलिस ने लोकेन्द्र को पकड़ा तो उसने तकिये से मुंह दबाकर बच्चों की हत्या करना कबूल किया।