20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लक्ष्य के अनुसार भवन निर्माण कराने पर नगर निगम को मिला सिल्वर स्कॉच अवॉर्ड

पूर्व में प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहा था नगर निगम, स्वतंत्र संस्था ने दिया अवॉर्ड

2 min read
Google source verification
लक्ष्य के अनुसार भवन निर्माण कराने पर नगर निगम को मिला सिल्वर स्कॉच अवॉर्ड

लक्ष्य के अनुसार भवन निर्माण कराने पर नगर निगम को मिला सिल्वर स्कॉच अवॉर्ड

देवास. प्रधानमंत्री आवास योजना में बेहतर कार्य करने के लिए नगर निगम को एक स्वतंत्र संस्था ने स्कॉर्च अवॉर्ड-2023 से सम्मानित किया है। पुरस्कारों की श्रेणी में नगर निगम को सिल्वर स्कॉच अवॉर्ड मिला है। इससे पूर्व भी नगर निगम को योजना के तहत बेहतर कार्य करने के लिए प्रदेश में पहला अवॉर्ड मिल चुका है।

उल्लेखनीय है कि नगर निगम ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बेहतर कार्य किया था। साथ ही 90 प्रतिशत से ज्यादा मकानों का निर्माण पूर्ण कराया था। नगर निगम ने निगम सीमा क्षेत्र के गरीब व जरूरतमंद लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जाकर भारत सरकार की 150 दिवस चैलेंज प्रतियोगिता मेंं कार्य योजना को पूर्ण किया था। इसके अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभांवित हितग्राहियों को पूर्ण रूप से योजना का लाभ मिला व कार्य योजना की प्रगति को 150 दिवस में पूरा करने पर प्रदेश स्तर पर देवास नगर निगम ने प्रदेश की नगर निगमों में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। इसके बाद अब स्वतंत्र संस्था स्कॉच ग्रुप द्वारा नगर निगम को सिल्वर स्कॉच अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।

देश में मिला था दूसरा स्थान

प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी पुरस्कार-2021 के अंतर्गत पूरे देश की नगर निगमों में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत किए जाने वाले कार्यों में सर्वोत्तम प्रदर्शन करने पर देवास नगर निगम को पूरे देश में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ था। तब यह कार्यक्रम राजकोट में आयोजित हुआ था।

इन कारणों से मिला अवॉर्ड

-योजना के तहत सभी हितग्राहियों को आवास निर्माण कराया गया।

-जिन लोगों ने आवास नहीं बनाए उन्हें प्रेरित कर कार्य पूरा कराया-जो लोग राजी नहीं हुए उनसे राशि की वसूली की।

-योजना के बीएलसी घटक का लाभ दिया गया।

-बैंकों से ऋण प्राप्त करने में होने वाली कठिनाई दूर कर ऋण उपलब्ध कराया।

यह कार्य करता है स्कॉच ग्रुप

स्कॉच अवार्ड्स ग्रुप की स्थापना 2003 में उन लोगों, परियोजनाओं एवं संस्थानों को पहचानने के उद्देश्य से की गई थी जो भारत को एक बेहतर राष्ट्र बनाने के लिए अतिरिक्त प्रयास करते हैं। स्कॉच पुरस्कार न केवल असाधारण उपलब्धि हासिल करने वालों-संगठनों और व्यक्तियों को सम्मानित करता है, बल्कि प्रेरणादायक मार्गदर्शन और प्रेरक नेतृत्व को भी प्रोत्साहित करता है। स्कोच पुरस्कार स्कॉच ग्रुप द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में सर्वाेत्तम प्रयासों के लिए प्रदान किया जाता है।

-नगर निगम हर क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रहा है। इसी के लिए लगातार अवॉर्ड मिल रहे हैं। उम्मीद है कि आने वाले समय में स्वच्छता सर्वेक्षण में भी हमें बेहतर मुकाम हासिल होगा।-गीता अग्रवाल, महापौर

-पीएम आवास योजना सहित अन्य कार्यों में निगम की टीम ने बेहतर कार्य किया। आने वाले समय में हम और बेहतर कार्य कर पुरस्कार प्राप्त करेंगे।-रवि जैन, सभापति