23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खातेगांव-कन्नौद के बीच यात्री बस पलटी, 2 साल के मासूम की मौत

20 यात्री घायल, चार को हरदा जिला अस्पताल रैफर कियासर्विस रोड के गड्ढों के कारण आए दिन हो रहे गंभीर हादसे

3 min read
Google source verification
खातेगांव-कन्नौद के बीच यात्री बस पलटी, 2 साल के मासूम की मौत

खातेगांव-कन्नौद के बीच यात्री बस पलटी, 2 साल के मासूम की मौत

खातेगांव। इंदौर-बैतूल हाइवे पर खातेगांव-कन्नौद के बीच बुधवार दोपहर एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में दो वर्षीय मासूम बच्चे रोहित पिता जुगलकिशोर निवासी गुराडि़या पत्थर थाना आष्टा की मौत हो गई। वहीं 20 यात्री घायल हो गए। हादसे में घायल चार गंभीर मरीजों को हरदा जिला अस्पताल रैफर किया गया है।जानकारी के अनुसार बस (एमपी-47, पी-0399) हरदा से इंदौर जा रही थी। इसी दौरान दोपहर 2.15 बजे खातेगांव के नजदीक पाड्यादेह-बरवई फाटे के पास बस अनियंत्रित होकर पलट गई। सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। घायलों को एम्बुलेंस व अन्य वाहनों से खातेगांव अस्पताल पहुंचाया गया।

मृतक बच्चे की मां को भी चोटें आईं

उधर मासूम बच्चे की मां अनितबाई को भी हादसे में हल्की चोटें आई। वह बार-बार अपने बेटे के बारे में डॉक्टर व पुलिस अधिकारियों से पूछती रही। प्रशासन के अधिकारी उसे सांत्वना देते रहे। उसे बताया कि बेटे का उपचार चल रहा है। बच्चे के पिता के आने के बाद उसे बेटे की मौत की जानकारी दी गई। पीएम के बाद बच्चे का शव परिजनों को सौंप दिया गया। डॉ. आशुतोष व्यास ने बताया गंभीर रूप से घायल अनसूइयाबाई, ममताबाई नाथ संदलपुर, पूजा हरियाले सुकरास, सुनीता कोगे को हरदा रैफर किया गया है।

कन्नौद में उतरने वाली थी महिला

जानकारी के अनुसार पीडि़त मां अपने बेटे के साथ हरदा से बस में सवार हुई थी। इसके बाद वह कन्नौद में उतर कर वहां से आष्टा जाने वाली थी। इससे पहले ही रास्ते में हादसा हो गया और मासूम की मौत हो गई।

मोबाइल पर बात कर रहा था ड्राइवर

बस में सवार एक यात्री ने बताया कि बस की गति बहुत तेज थी। ड्राइवर का कंट्रोल गाड़ी पर नहीं रहा और बस पलट गई। वहीं कुछ लोगों ने बताया कि ड्राइवर मोबाइल पर बात कर रहा था। इसी दौरान ओवरटेक करने के दौरान ड्राइवर बस पर नियंत्रण नहीं रख सका और बस खंती में जा गिरी।

गड्ढों से पटे सर्विस रोड, आए दिन हादसे

वर्तमान में कन्नौद से नेमावर के बीच फोरलेन का निर्माण चल रहा है। कई जगह फ्लायओवर ब्रिज का निर्माण भी किया जा रहा है। इनके आसपास बने सर्विस रोड से वर्तमान में वाहन निकल रहे हैं। निर्माण एजेंसी द्वारा कार्य में लापरवाही बरती जा रही है। एक भी जगह सर्विस रोड को दुरुस्त नहीं किया गया है। इससे इन पर गड्ढे हो गए और आए दिन हादसे हो रहे हैं। मार्ग की हालत को लेकर नागरिकों में भी आक्रोश है और पूर्व में प्रशासन को अवगत भी करा चुके हैं।

एक माह पूर्व भी हुआ था हादसा

9 अक्टूबर को इंदौर से इटारसी जा रही बस भी बागदी नदी के पास सड़क किनारे खेत में पलट गई थी। हादसे में बस के क्लीनर कैलाश सोनिया की मौत हो गई थी जबकि 56 लोग घायल हुए थे। उस समय भी बस चालक द्वारा लापरवाहीपूर्वक तेज गति से बस चलाने की बात सामने आई थी।

तहसीलदार से किए सवाल

हादसे की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे तहसीलदार मनीष जैन से लोगों ने सवाल किए। लोगों का कहना था कि आखिर संबंधित निर्माण कंपनी सर्विस रोड क्यों नहीं बना रही है। गड्ढों के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं । खराब सर्विस रोड के कारण वाहन निकलने में समय लग रहा है। चालक बसें अंधगति से दौड़ा रहे हैं। इसके बाद तहसीलदार जैन ने कंपनी के अधिकारियों को फोन लगाकर तुरंत सर्विस रोड दुरुस्त करने के निर्देश दिए।

बस के नीचे दबी महिला, मुश्किल से निकाला

हादसे में एक महिला अनसुइया बाई का पैर बस के नीचे दब गया। काफी देर वह बस के नीचे फंसी रही। इसके बाद दो क्रेनों की मदद से बस को सीधा कर महिला का निकाला और तत्काल अस्पताल भेजा गया। गंभीर चोट आने पर उसे हरदा रैफर किया गया है।