
देवास. जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर की पहली मंजिल पर जन्म-मृत्यु पंजीयन शाखा में इन दिनों लोग रोजाना चक्कर काट रहे हैं, लेकिन तय समय पर भी उनके जन्म-मृत्यु के पंजीयन कार्य नहीं हो पा रहे हैं। मंगलवार को भी दो दिन की छुट्टी के बाद पहुंचे आवेदक निराश हुए। जन्म-मृत्यु का पंजीयन कार्य ऑनलाइन होता है। इसके लिए आने वाले आवेदकों के आवेदन लेकर उनकी ऑनलाइन इंट्री की जाती है। इसके लिए जिला अस्पताल प्रबंधन ने सात दिन का समय तय कर रखा है, लेकिन आने वाले आवेदकों को एक माह बाद भी पंजीयन के प्रमाण पत्र नहीं मिल पा रहे हैं। ऐसे कई निराश आवेदकों ने बताया, कई बार आने के बाद भी बाद में आने के लिए कह दिया जाता है। कई आवेदक ऐसे मिले जिन्हें आवेदन किए एक माह से ऊपर हो गया, लेकिन उनके प्रमाण पत्र बनकर नहीं आए। संत रविदास नगर से आए दिनेश ने बताया, 27 नवंबर को आवेदन किया था, लेकिन फिर से बाद में आने के लिए कहा जा रहा है। ग्राम नावदा से आई बैपूबाई ने बताया लड़की के बेटे के जन्म का पंजीयन दो माह पहले कराया था, दो बार आ चुकी हूं, लेकिन अभी तक प्रमाण पत्र नहीं बना। मेघा व्यास के पति ने 20 दिन पहले जन्म प्रमाण के लिए आवेदन किया था। मंगलवार को उन्हें कहा गया कि अभी प्रमाण पत्र नहीं बना है। उन्होंने कागजों की गठरी को चेक किया तो उसमें उनका आवेदन मिला जिसकी अभी तक ऑनलाइन इंट्री नहीं की गई थी। पुष्पा पति चंदर निवासी पिपलकोटा कन्नौद की डिलिवरी जिला अस्पताल में हुई थी। घर से परिजन मंगलवार को आवेदन लेने के लिए पहुंचे तो कहा गया कि आज समय नहीं है, कल आना।
20 से 25 डिलेवरी रोज होती : सरकार ने जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र देने की सेवा को अनिवार्य सेवा में रखा है। इसका खूब प्रचार भी किया जाता है। जिला अस्पताल में औसतन 20 से 25 डिलेवरी रोज होती है। जन्मे बच्चों के प्रमाण पत्र भी यहीं से बनाए जाते हैं। लेकिन समय पर प्रमाण पत्र नहीं बनने से लोग परेशान है।
लापरवाही जैसी कोई बात नहीं है। हर माह 450 से 500 के करीब जन्म प्रमाण पत्र जारी किए जाते हैं। वहीं हर माह 30 से 35 मृत्यु के प्रमाण पत्र जारी होते हैं। कई लोग जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र में नाम परिवर्तन कराने का आवेदन लेकर आ जाते हैं जो कि नियम में ही नहीं है। जिला अस्पताल में प्रसूति होने के बाद वहां से भी रिकॉर्ड मिलाकर मिलान किया जाता है ताकि कोई फर्जीवाड़ा नहीं हो सके।
-एमबी अग्रवाल, रजिस्टार, जन्म-मृत्यु पंजीयन विभाग, देवास
Published on:
27 Dec 2017 04:15 pm
बड़ी खबरें
View Allदेवास
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
