
patrika
देवास. माता टेकरी के पुजारी ने अपनी बेटी की शादी के लिए छपवाई पत्रिका में अयोध्या के प्रस्तावित श्रीराम मंदिर का चित्र छपवाया और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद लिखाया। पत्रिका पीएमओ सहित गोरखनाथ पीठ गोरखपुर भी भिजवाई गई। पीएमओ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बधाई संदेश पुजारी के परिवार को मिला है जिससे परिवारजन उत्साहित व खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। माता टेकरी में तुलजा भवानी मंदिर के पुजारी महंत गोपाल नाथ शहर के चंद्रशेखर मार्ग में रहते हैं। उनकी बेटी माधुरी की शादी जनवरी में 25 तारीख को तय हुई थी। परिवार के सभी सदस्यों की इच्छानुसार पत्रिका में अयोध्या के श्रीराम मंदिर का चित्र व उसके नीचे धन्यवाद मोदीजी भी छपवाया गया।
पुजारी के परिवार ने पीएमओ सहित गोरखनाथ पीठ भेजी थी पत्रिका
महंत गोपालनाथ के पुत्र विनय नाथ ने बताया प्रभु श्रीराम की जन्मस्थली अयोध्या हम सभी की आस्था का केंद्र है, 500 वर्षों से अधिक के बाद यहां भव्य मंदिर बनने जा रहा है, कोरोना काल मेंं बंदिशों के कारण किसी तरह का आभार प्रधानमंत्री के प्रति व्यक्त नहीं किया जा सका था। ऐसे में कोरोना काल के बाद जब परिवार में शुभ अवसर आया तो सभी की इच्छा हुई कि पत्रिका में मंदिर का चित्र छपे व प्रधानमंत्री का आभार माना जाए।
पीएमओ ऑफिस ने भेजा बधाई पत्र, पुजारी परिवार खिल उठा
विवाह से करीब 10-15 दिन पहले पीएमओ को पत्रिका भेजी गई थी। वहां से सोमवार को पीएम का बधाई संदेश परिवार को प्राप्त हुआ जिसमें विवाह व खुशहाल वैवाहिक जीवन के लिए शुभकामनाएं दी गई हैं।
Published on:
16 Feb 2022 01:28 pm
बड़ी खबरें
View Allदेवास
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
