22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मध्यप्रदेश के इस शहर के लिए पीएम नरेन्द्र मोदी का खास संदेश

शादी की पत्रिका पर छपवाया राममंदिर; पीएमओ ऑफिस ने भेजा बधाई पत्र

2 min read
Google source verification
patrika

patrika

देवास. माता टेकरी के पुजारी ने अपनी बेटी की शादी के लिए छपवाई पत्रिका में अयोध्या के प्रस्तावित श्रीराम मंदिर का चित्र छपवाया और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद लिखाया। पत्रिका पीएमओ सहित गोरखनाथ पीठ गोरखपुर भी भिजवाई गई। पीएमओ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बधाई संदेश पुजारी के परिवार को मिला है जिससे परिवारजन उत्साहित व खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। माता टेकरी में तुलजा भवानी मंदिर के पुजारी महंत गोपाल नाथ शहर के चंद्रशेखर मार्ग में रहते हैं। उनकी बेटी माधुरी की शादी जनवरी में 25 तारीख को तय हुई थी। परिवार के सभी सदस्यों की इच्छानुसार पत्रिका में अयोध्या के श्रीराम मंदिर का चित्र व उसके नीचे धन्यवाद मोदीजी भी छपवाया गया।

IMAGE CREDIT: patrika

पुजारी के परिवार ने पीएमओ सहित गोरखनाथ पीठ भेजी थी पत्रिका
महंत गोपालनाथ के पुत्र विनय नाथ ने बताया प्रभु श्रीराम की जन्मस्थली अयोध्या हम सभी की आस्था का केंद्र है, 500 वर्षों से अधिक के बाद यहां भव्य मंदिर बनने जा रहा है, कोरोना काल मेंं बंदिशों के कारण किसी तरह का आभार प्रधानमंत्री के प्रति व्यक्त नहीं किया जा सका था। ऐसे में कोरोना काल के बाद जब परिवार में शुभ अवसर आया तो सभी की इच्छा हुई कि पत्रिका में मंदिर का चित्र छपे व प्रधानमंत्री का आभार माना जाए।

पीएमओ ऑफिस ने भेजा बधाई पत्र, पुजारी परिवार खिल उठा
विवाह से करीब 10-15 दिन पहले पीएमओ को पत्रिका भेजी गई थी। वहां से सोमवार को पीएम का बधाई संदेश परिवार को प्राप्त हुआ जिसमें विवाह व खुशहाल वैवाहिक जीवन के लिए शुभकामनाएं दी गई हैं।