23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीएम को लिखा खून से खत, कहा फोन पर दिया तलाक मंजूर नहीं

हर जगह से लगी निराशा हाथ तो महिला ने दिखाया साहस

2 min read
Google source verification
patrika

patrika


देवास. अमित एस मंडलोई
हर जगह से निराश हाथ लगने के बाद एक महिला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खून से खत लिखा है।इस खत में लिखा हैकि पति ने फोन पर तलाक दे दिया है,जो उसे नामंजूर है, उसकी मदद की जाए।
ये पत्र देवास में रहने वाली निखत ने लिखा है। निखत की मां जरीना ने बताया कि विवाह देवास के जावेद के साथ हुआ था। विवाह १५ मई२०११ को हुआ था। इसके बाद से ही पति द्वारा परेशान किया जाने लगा।विवाह के एक माह बाद जब निखत गर्भवती हो गई तो उसे अपने पिता के घर भेज दिया। बेटा होने के बाद जब मां जरीना ने बेटी को वापस ले जाने की बात कही, जिस पर परिवार ने मना कर दिया। बाद में मामला न्यायालय में चला गया।उस दिन से निखत अपनी मां के घर रह रही है। इसी बीच जावेद ने फोन पर निखत को तीन बार तलाक बोल दिया और कहा कि अब उसका कोईरिश्ता नहीं है। फोन पर दिए तीन तलाक से आहत निखत ने जनसुनवाईमें भी गुहार लगाई थी, लेकिन कोई फायदा नहीं मिला।निखत ने सोमवार को खून से खत लिखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजा है। गौरतलब है कि शहर में रहने वाली एक अन्य मुस्लिम महिला ने गत वर्ष पीएम को खून से भरा खत लिखकर भेजा था। उस समय उसकी गुहार पीएम ने सुनी थी और मामला अभी भी चल रहा है। महिला देवास जिले के ही ग्राम विजयागंज मंडी के पास ग्राम दत्तोर की रहने वाली है। पति से अलग मायके में पिता के पास ही रह रही है। उसका एक बच्चा भी है। महिला पति के साथ ही रहना चाहती है। तीन त लाक का विरोध काफी समय से हो रहा है। हालांकि ज्यादातर मुस्लिम महिलाएं शरीयत के हिसाब से ही चल ना चाहती हैं।
ये लिखा हैनिखत ने खून से
माननीय प्रधानमंत्री मैं अपने खून से खत लिख लिख रही हूं और सत्य लिख रही हूं, आपकी सरकार में तीन तलाक के कानून को मंैने सुना था, उससे सुनने के बाद मैं अपनी पीढ़ा आपको इस खत के जरिए बताने जा रही हूं।प्रधानमंत्रीजी मेरे साथ तलाक के नाम पर घोर नाईनसाफी हुईहै।मेरा पुलिस ने साथ नहीं दिया है मोदीजी एक आपसे ही उमीद करती हूं कि मुझे आप इनसाफ दिलाएंगे।
एक बेबस, निखत